Aapka Rajasthan

Banswara में लाखों रूपये लेकर शादी के बाद चकमा देकर भागी लुटेरी दुल्हन, केस दर्ज

 
Banswara में लाखों रूपये लेकर शादी के बाद चकमा देकर भागी लुटेरी दुल्हन, केस दर्ज 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर के एक युवक से लाखों लेने के बाद उज्जैन के मैरिज ब्यूरो संचालकों ने मिलीभगत कर धोखा कर दिया। शादी के बाद ससुर की मौत होना बताकर दुल्हन घर से जेवर समेट ले गई। महीनों तक वापसी नहीं होने और धमकियां मिलने पर युवक को धोखे का अहसास हुआ। घटना कल्याण कॉलोनी, भागाकोट निवासी कालीचरण पुत्र जगन्नाथ त्रिवेदी के साथ हुई। त्रिवेदी ने सीजेएम को कोर्ट में बंधन मैरिज ब्यूरो, उज्जैन की संचालक सीमा, उसके पति कुशलेश बुंदेला, सरस्वतीनगर, उज्जैन निवासी रेणुका पुत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, उसकी कथित मां इंदु उर्फ भावना और भाई निलेश शर्मा के खिलाफ इस्तगासा दायर किया।

विवाह के फोटो और जेवरों के बिल पेश कर त्रिवेदी ने कोर्ट को बताया कि गत 24 मार्च को कोतवाली और एसपी कार्यालय को लिखित शिकायतें की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते कोर्ट आना पड़ा। परिवादी ने बताया कि हाल ही में पता चला कि आरोपी जिले में ऐसी और भी वारदातें कर लोगों से रुपए व जेवर हड़प चुके हैं। मामले को कोर्ट ने संज्ञेय प्रवृति का होने से पुलिस को केस दर्ज कर अनुसंधान के बाद नतीजा पेश करने का आदेश दिया। इस पर पांचों आरोपियों को नामजद कर तहकीकात एएसआई विवेकभानसिंह को सौंपी गई है।

बताया कि विवाह योग्य युवती के लिए बंधन मैरिज ब्यूरो से संपर्क पर सीमा ने उज्जैन बुलाया। 23 अप्रैल,2022 को गया, तो ब्यूरो की रजिस्ट्रेशन फीस 16 हजार रुपए बताई गई। यह जमा कराने पर सीमा और उसके पति कुशलेश ने 11 नवंबर, 2022 को रेणुका से मिलवाया। साथ मिले इंदु और नीलेश को रेणुका की माता और भाई बताने पर पूछा तो ब्यूरो संचालकों ने जानकारी दी कि पिता के दूसरी औरत रखने से संबंध और व्यवहार टूटा हुआ है। फिर ब्यूरो ले जाकर शादी तय कराने के लिए सीमा और कुशलेश ने तीन लाख की मांग की। बातचीत पर थोड़ी कमी कर 2.15 लाख रुपए में 15 दिसंबर, 2022 को शादी करवाना तय हुआ। उक्त तिथि से एक दिन पहले 50 हजार रुपए और शादी के दिन कुशलेश के मोबाइल नंबर पर 48 हजार रुपए ऑनलाईन गुगल-पे करते हुए एक लाख ग्यारह हजार रुपए नकद दिए, तो पूरी राशि मिलने पर शादी करवाई गई।