Aapka Rajasthan

Banswara पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, घायल

 
Banswara  पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, घायल

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर के ऋषि कुंज इलाके में मंगलवार की देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर युवकों के बीच चाकूबाजी हो गयी. घटना में दो दोस्तों ने अपने दोस्त बीजेपी कार्यकर्ता अनिल गहलोत पर चाकू से हमला कर दिया. अनिल के सिर, कान और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। जिस पर उसे घायल अवस्था में एमजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया गया। अनिल कालिका माता क्षेत्र का रहने वाला है। कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अनिल को दो युवकों ने फोन कर बुलाया, जिनका नाम कपिल और कुणाल बताया जा रहा है. मौके का फायदा उठाकर अनिल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान अनिल चिल्लाया तो वहां से गुजर रहे लोग वहां पहुंच गए, जिन्हें देखकर हमलावर मौके से भाग गए। जानकारी के मुताबिक, अनिल ने आरोपी युवक से कुछ पैसे उधार लिए थे और उसे लौटाने को लेकर झगड़ा हुआ था. घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बांसवाड़ा में करवा चौथ पर 8:41 बजे दिखेगा चांद

बांसवाड़ा करवा चौथ बुधवार को है| पूर्वी शहरों में चांद पहले तो पश्चिमी शहरों में कुछ देर बाद िदखेगा। बांसवाड़ा में करवा चौथ पर बुधवार रात 8 बजकर 41 िमनट और जयपुर में 8 बजकर 26 मिनट पर चांद दिखेगा। चंद्रोदय का खगोल विज्ञान बताने नेशनल अवॉर्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 31 अक्टूबर को तृतीया तिथि को शाम चंद्रोदय का इंतजार करते हुए उसको आपके घर से देखने का समय नोट करें। इसमें 52 मिनट जोड़कर जो समय आएगा, वह करवाचौथ के चंद्र दर्शन का सटीक समय होगा। सारिका घारू ने बताया कि पृथ्‍वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है। इस कारण कृष्‍ण्‍ापक्ष में हम पृथ्‍वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनट बाद उस चंद्रमा को देख पाते हैं। बांसवाड़ा 08:41 जयपुर 08:26 जोधपुर 08:39 नई दिल्‍ली 08:15 इंदौर 08:37

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे

बांसवाड़ा राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। अभ्यर्थी 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में नियमित अध्ययनरत िवद्यार्थियों को पात्र माना गया है। एससी व एसटी छात्र के अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख, ओबीसी के लिए 1.50 लाख व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए एक लाख रुपए तय की गई है।