Aapka Rajasthan

Banswara खड़े युवक से टकराया बाइक सवार, अस्पताल में मौत

 
Banswara खड़े युवक से टकराया बाइक सवार, अस्पताल में मौत

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा भूंगड़ा क्षेत्र में टैम्पो साइड में खड़ा कर सडक़ किनारे एक दुकान के सामने खड़े युवक से एक बाइक सवार भिड़ गया। हादसे में बाइक सवार घायल हुआ, वहीं सिर में गंभीर चोट से युवक की मौत हो गई। ऌपुलिस के अनुसार हादसा चीब निवासी परमेश (22) पुत्र मुकेश निनामा के साथ हुआ, जो बोरखेड़ा गांव से टैम्पो में मक्का की कड़ब भरकर घर ला रहा था। टैम्पो में उसके साथ बड़े भाई प्रकाश की पत्नी गौरी भी थी। इसी बीच, माहीडेम रोड पर आम्र कुंज के सामने एक किराणा दुकान पर वे सामान खरीदने रुके। गौरी दुकान पर गई, पीछे परमेश खड़ा था।

तभी तेजी से आता एक बाइक सवार परमेश से भिड़ गया। हादसे से गिरकर कन्हैया का पैर टूट गया, वहीं सिर में चोट लगने से परमेश बुरी तरह घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार शुरू होने से पहले उसकी मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाकर थाने पर इत्तला दी गई। माहीडेम चौकी प्रभारी इंद्राजसिंह मय जाप्ता के पहुंचने पर गौरी पत्नी प्रकाश ने रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। घायल बाइक सवार का अस्पताल में इलाज जारी है।

13 किलो अवधिपार देसी घी पकड़ा

बांसवाड़ा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय दल ने कॉलेज मार्ग पर एक किराना दुकान में 13 किलो अवधिपार घी पकड़ा, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने मय दल दुकान पर 13 किलो देसी घी कई ब्रांड में पाया। उन्होंने बताया कि दुकान पर चार ब्रांड के देसी घी मिले, जो एक-एक किलो और आधा- आधा किलो के पैक में थे।जांच के बाद अवधि पार देसी घी के सभी पैकेट मौके पर नष्ट कराए। कूपड़ा में भी दो प्रतिष्ठानों में नमकीन के सैंपल लिए हैं।