Aapka Rajasthan

Banswara बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने टिकट नहीं मिलने से नाराज हकरू मईड़ा से मुलाकात कर की बातचीत

 
Banswara बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने टिकट नहीं मिलने से नाराज हकरू मईड़ा से मुलाकात कर की  बातचीत

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा वागड़ के दौरे पर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रात को बांसवाड़ा पहुंची और शहर के गांधी मूर्ति चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी धनसिंह रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, लेकिन सभा से पहले राजे ने इस सीट पर टिकट वितरण के बाद दावेदारों में उपजी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की। खासतौर पर बागी होकर पहले नामांकन भरने और बाद में नाम वापस लेने वाले हकरू मईडा से विशेष मुलाकात की और मनाने के साथ उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही पार्टी हित में नाम वापस लेने पर सराहना भी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल भी साथ में मौजूद रहे। राजे सबसे पहले जिलाध्यक्ष के होटल पर रुकी जहां कुछ देर रुकने के बाद कस्टम चौराहे पर पहुंची जहां पूर्व मंत्री भवानी जोशी और प्रत्याशी धनसिंह रावत सहित समर्थकों ने स्वागत किया। यहां से खुले वाहन में प्रत्याशी के साथ सवार होकर 200 मीटर का रोड शो किया फिर सभा में पहुंची।

टीएसपी इलाके में अपनी सरकार के कामों को गिनायाराजे ने सभा के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत का नाम लिए बगैर सरकार को घेरने की कोशिश की। सभा में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि बांसवाड़ा के लिए मां त्रिपुरा की कृपा से यूनिवर्सिटी बनाया, आपके मंदिर का काम तो हुआ ही हुआ बेणेश्वर धाम का विकास किया। हॉस्पिटल के काम तो किए ही है आपके यहां बटालियन एमबीसी बनाई, एनिकट बनाए, नहर बनाने के काम किए। जो काम आपने मांगे हमने किए।

राहुल गांधी पर कर्ज माफी के वादे पर कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नाम लिए बगैर ताज किया और कहा कि हमने वादा किया था किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ कर देंगे और वो हमने किया। पिछले चुनाव से कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने एक से 10 तक गिनती गिनी और कहा कि 10 दिन में कर्जा माफ कर देंगे। आप लोग यहां बैठे है जानते होंगे कि कमर्शियल बैंक का कभी इस तरह से कर्ज माफ हो सकता है क्या।

रावत का दावा कांग्रेस को 50 हजार वोट से हराएंगे

सभा में प्रत्याशी धनसिंह रावत ने संबोधित किया। इसमें उन्होंने पूर्व सीएम को भरोसा दिया कि 50 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुनसिंह बामनिया को हराएंगे। रावत ने कहा कि वो प्रत्याशी है और आपके सहयोग से राजस्थान की भ्रष्ट अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हैं। रावत ने कहा कि प्रदेश में परिपाटी रही है कि बांसवाड़ा सीट से जो विधायक जीतता है सरकार उसी पार्टी की बनती है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अर्जुन बामनिया को 50 हजार वोट से हराएंगे।

मंत्री बामनिया पर बरसे पूर्व मंत्री जोशी

सभा के दौरान पूर्व चिकित्सा एवम स्वास्थ्य राज्यमंत्री भवानी जोशी कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैं एक जन संपर्क में गया जहां लोगों ने कहा कि गली गली में शोर है मंत्री चोर है। लोगों ने कहा कि हमने ट्रांसफर के लिए दुनियाभर का पैसा मंत्री को दिया है। मंत्री ने अपने और अपने बेटे का विकास किया और कुछ नहीं किया। बांसवाड़ा की जनता जब संकट में थी तब मंत्री बीच में आकर खड़े नहीं रहे। इस अवसर पर सांसद कनकमल कटारा ने भी संबोधित किया।