Aapka Rajasthan

Banswara पत्नी मायके से वापस नहीं आई तो पति ने नाराज़ होकर खाया ज़हर, हालत नाजुक

 
Banswara पत्नी मायके से वापस नहीं आई तो पति ने नाराज़ होकर खाया ज़हर, हालत नाजुक

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा बस्सी मकवाना में एक युवक अपनी पत्नी को मायके लेने गया तो पत्नी उसके साथ नहीं आई तो खफा होकर पति ने जहर खा लिया उल्टियां होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांच कर उसकी हालत नाजुक बता दी है साथ में उसके परिजन मौजूद है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार हरीश पुत्र हकरू 25 जो कि ससुराल बस्सी गांव पत्नी को लेने के लिए गया था लेकिन पत्नी ने साथ में आने से इंकार कर दिया। जिससे खफा होकर पति ने जाकर जहर खा लिया।तबीयत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ।जहां पर चिकित्सक ने जांच कर उसकी हालत नाजुक बताइ है ।जिला अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है ।जिला अस्पताल पुलिस चौकी की ओर से संबंधित थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।तो वही हरीश के माता-पिता को भी जानकारी देने पर मौके पर जिला अस्पताल में पहुंचे।और घायल हरीश के बड़े पापा कांतिलाल ने घटनाक्रम की जानकारी दी।

सियापुर स्कूल में बच्चों का दूध ही नहीं बनाया

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राउमा विद्यालय सियापुर एवं राउमा विद्यालय सालिया का कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यार्थियों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध पिलाने की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान पाउडर मिल्क के स्टॉक, विभिन्न संधारित किए जाने वाले दस्तावेज बच्चों की उपस्थिति एवं नामांकन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राउमावि सियापुर में समय पर दूध तैयार नहीं किए जाने, व्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण नहीं मिलने, उपस्थिति कम मिलने एवं बच्चों द्वारा दूध नहीं पीने के कारण का जवाब नहीं देने पाने पर संबंधित संस्थाप्रधान और मिड डे मिल प्रभारी को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट को संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा राउमावि सालिया में भी मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना के तहत बच्चों को पिलाए जा रहे दूध व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट शामिल रहे।

स्कूटी योजना : कॉलेज में दस्तावेज मांगे

बांसवाड़ा| कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना सत्र 2021-22 के अंतर्गत स्थाई सूचि की पात्र छात्राएं दसवीं, बारहवीं की अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित डॉक्यूमेंट के साथ हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में जमा करवाना है। प्राचार्य प्रो. सरला पंड्या ने बताया कि सत्र 2021-22 की छात्राओं को शीघ्र ही स्कूटी वितरण करने का निर्णय लिया है। ऐसे में कॉलेज को दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर स्कूटी वितरण की प्रक्रिया रुक सकती है।