Banswara आम जनता से जुड़ने का जुनून, देवेन्द्रपाल ने टीएसपी में हासिल की चौथी रैंक
लोगों से सीधे जुड़ने और राहत पहुंचाने का जरिया
भास्कर से बातचीत में देवेन्द्र ने बताया कि प्रशासनिक सेवा आम जनता से जुड़ने और उनके कामकाज को टैक्स में राहत देने का जरिया है। पिता इस सेवा से जुड़े हैं तो उनसे सीखा और प्रेरणा ली। आरएएस में चयन से पहले देवेन्द्र पाल ने नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक के रूप में जनहित में कार्य किया और राजस्व संग्रहण में एक सशक्त अधिकारी के रूप में न केवल बांसवाड़ा बल्कि उदयपुर में भी नगर निगम में अपनी अलग पहचान बनाई।
18 वर्ष की आयु में वायुसेना में चयन
देवेन्द्र पाल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। महज 18 साल की उम्र में उनका चयन वायुसेना में हो गया और उन्होंने वहां कॉर्पोरल (नायक) के पद पर काम किया। इसके बाद नगर पालिका परिषद में आरआई के पद पर 7 साल तक काम किया। पहले भी मेरा चयन आरएएस में हुआ था लेकिन रैंक कम होने के कारण मैंने तीसरा प्रयास किया और सफलता मिली। देवेन्द्र ने बताया कि टीएसपी में तहसीलदार के 4 पद हैं, रैंक के अनुसार चयन तय है, अगर नहीं भी मिलता है तो विकास अधिकारी के पद पर चयन किया जाएगा।