Aapka Rajasthan

Banswara नशीली दवाओं से युवाओं में बढ़ती लत पीढ़ी को कर रही बर्बाद, बिक्री बेरोकटोक

 
Banswara नशीली दवाओं से युवाओं में बढ़ती लत पीढ़ी को कर रही बर्बाद, बिक्री बेरोकटोक

बांसवाड़ा  न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  जिले में रह-रहकर स्मैक, ब्राउनशुगर और अफीम जैसे घातक नशीले पदार्थों की धरपकड़ के बावजूद शहर और देहात में इनकी बिक्री जारी है। बढ़ती लत से युवाओं के कदम लडखड़ा रहे हैं, वहीं जायज-शराबखोरी भी हादसों का कारण बन रही है। ताज्जुब यह कि छोटी-बड़ी कार्रवाई पर पुलिस उत्साहित जरूर रही है, लेकिन चंद दिनों बाद नशे के सामान की आवक की पड़ताल पर खामोशी छा रही है। नतीजे में दूसरे-तीसरे जरियों और तरीकों से नशे का कारोबार फिर बढ़ रहा है। यहां इंदिरा कॉलोनी में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद पूछताछ में आरोपियों से परतापुर-गढ़ी में भी ब्राउन शुगर सप्लाई करने के संकेत मिले थे। फिर इनके जेल जाने पर चंद दिनों यह काला कारोबार बंद भी रहा, लेकिन फिर चालू हो गया। स्मैक-ब्राउन शुगर की लत की चपेट में जो किशोर-युवा आ चुके हैं, उनके परिजन बेबस हैं।

शहर के एक-दो चिह्नित इलाकों में नशे की पुडिय़ां बेचकर कमाई के चक्कर में कुछ युवा चखने के साथ इसकी लत की गिरफ्त में आ चुके हैं। राजतालाब थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि गरदुल्ले लिंक टूटने से जब माल नहीं बेच पा रहे तो अपनी खुराक के लिए चोरी-चकारी और लूटपाट करके पैसा जुटा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि बांसवाड़ा में स्मैक, ब्राउनशुगर की आवक अब तक प्रतापगढ़ से होती रही है। तस्करों से जुड़े लोग खुद जाकर माल लाते और खपाते रहे हैं, वहीं उधर से भी सप्लाई आती है, लेकिन इसका पता नहीं चल पाता। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ से पुलिस को इनके तार आगे नीमच-मंदसौर तक जुड़े होने की जानकारी भी हुई है।

केस-1: 29 जून को महीनेभर की कवायद के बाद शहर में राजतालाब थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान पर छापा मारकर लाखों की ब्राउन शुगर बरामद कर चार बहनों को गिरफ्तार किया था। जीनत अपनी बहन अंजुम पत्नी समीर खान, डूंगरी मोहल्ला, परतापुर हाल इंदिरा कॉलोनी निवासी कायनात खान पुत्री सलीम अहमद व तब्बसुम खान जावेद खान के साथ प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर मंगवा कर अपने ही घर में पुडिय़ा बना रही थी। मौके से 790 पुडिय़ों को खुलवाकर कुल 186.4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।

केस-2: 27 जुलाई को गढ़ी पुलिस ने क्षेत्र के भंडारिया तालाब के पास बाइक सवार अरथूना के बांडिया निवासी भाविक पुरोहित और बोरी निवासी ईश्वर तिरगर दो ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण की जांच पड़ोसी थानाधिकारी को सौंपी गई, लेकिन यह माल कहां से आया, पता नहीं चल पाया।

केस-3: 2 अगस्त को गढ़ी क्षेत्र में ही चाप नदी के पास कुमजी का पारड़ा से आते हेरपाड़ा, टिमुरवा निवासी श्यामसुंदर को तीन ग्राम तीन मिलीग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। यह केस भी अरथूना थानाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें आगे सप्लायरों तक हाथ नहीं पहुंच पाए हैं।