Aapka Rajasthan

Banswara जिंदगी के बाद भी जीने की चाह, देहदान का संकल्प

 
Banswara जिंदगी के बाद भी जीने की चाह, देहदान का संकल्प

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जीवन क्षणभंगुर है, किंतु कई बिरले ऐसे भी होते हैं जो इस जीवन को जीने के बाद भी एक ऐसी मिसाल कायम करते हैं, जो अन्य लोगों को भी प्रेरणा देती है। शहर की पुष्पा नगर निवासी पूनम कौशिक ने इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए देहदान का संकल्प लिया है। कौशिक ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष डॉ. मुनव्वर हुसैन से मिलकर देहदान करने के लिए संकल्प पत्र भरने की इच्छा व्यक्त की। डॉ. हुसैन ने इस पहल को अनुकरणीय बताया। साथ ही कहा कि एक व्यक्ति अपने शरीर के अंगों को दान कर करीब 37 लोगों को जीवन दे सकता है। सचिव डॉ. आरके मालोत ने जानकारी दी कि देहदान से मेडिकल स्टूडेंट को रिसर्च में मदद मिलती है।

कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने अंगदान और देहदान के बारे में कहा कि अंगदान में सिर्फ उम्र ही नहीं, बल्कि शरीर का स्वस्थ होना भी जरूरी है। देहदान का संकल्प लेने वाली कौशिक ने कहा कि देहदान के लिए अन्य लोग भी आगे आएं। मेडिकल अस्पतालों में बहुत से विद्यार्थियों को रिसर्च के लिए मृत देह की जरूरत होती है। इस निर्णय में पति आनंद कौशिक का भी बड़ा योगदान है। इस अवसर पर संस्था के हरेश लखानी, निलेश सेठ, राहुल सराफ, भरत कंसारा, मुफद्दल हुसैन उपस्थित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण में सीनियर नर्सिंग अधिकारी शर्ली जॉय एवं रुचिता चौधरी ने सहयोग किया।

फीस जमा कराने की तिथि बढ़ी

बांसवाड़ा राजकीय विद्यालयों में स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्ध में प्रवेश के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाकर 21 अगस्त कर दी गई है। वहीं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध में आवेदन भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 21 अगस्त कर दी है। यह जानकारी एसजीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सीमा भूपेंद्र ने दी।