Aapka Rajasthan

Banswara बेटियां बोलीं, हमे नहीं वोट का हक पर जलाएंगें जागरूकता की अलख

 
Banswara बेटियां बोलीं, हमे नहीं वोट का हक पर जलाएंगें जागरूकता की अलख

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा 'यह जरूर है कि हमें अभी वोट का हक नहीं है क्यों कि हमारी उम्र अभी कम है। लेकिन हमने इस बात को जाना कि वोट राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि हम सभी अपने परिजनों, आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए जरूर बोलेंगे।' यह कहना है आश्रय सेवा संस्थान में निवासरत बेटियों का। जिन्होंने राजस्थान पत्रिका और आश्रय सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। वहीं, संस्थान में कार्यरत नारी शक्ति ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सुझाव दिए।

कार्यक्रम में संस्था सचिव नरोत्तम पंड्या ने समस्त बालिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नारायण चरपोटा और वीणा उपाध्याय भी मौजूद रहीं। सहेलियों को भी समझाएंगे कार्यक्रम के दौरान मौजूद बालिकाओं ने स्वप्रेरित होकर उनकी सहेलियों को भी मतदान के महत्व बताने की बात कही। बालिकाओं ने कहा कि वे भी स्कूल में उनकी सहेलियों को बताएंगी कि वे उनके परिजनों और आसपास के लोगों को मतदान करने के प्रेरित करेंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवा सराहनीय भूमिका निभा सकते हैं। युवाओं को स्वयं वोट तो डालना ही चाहिए साथ ही वे अपने परिजनों, मित्रों और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इसके लिए युवाओं में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। 

घर-घर जाकर करें जागरूक

मतदान हमार कर्तव्य है। इसके प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क अच्छा विकल्प है। क्यों कि ऐसे लोगों के मन में बैठी भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है और उन्हें वोट डालने को लेकर उनका उत्साहवर्धन किया जा सकता है। - अनिता यादव

सोशल मीडिया के माध्यम से करें जागरूक

जागरूक करना काफी जरूरी है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देकर उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करना फायदेमंद होगा। इससे मतदान प्रतिशत में इजाफा देखने को मिलेगा। - विजेता पंचाल

वोट डालने का खूब उत्साह

पहली बार वोट डालने को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं। मैं वोट के महत्व को समझती हूं, इसलिए वोट अवश्य करूंगी। इसके अलावा अपनी सहेलियों से भी कहूंगी कि वो जरूर डालें और अपने परिवार के लोगों से भी कहें। - रिया भावसार