Aapka Rajasthan

Banswara युवक के हाथ पर लिपटा सांप, उंगली पर दो बार काटा, हालत गंभीर

 
Banswara युवक के हाथ पर लिपटा सांप, उंगली पर दो बार काटा, हालत गंभीर 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा हैरापाड़ा गांव में 20 वर्षीय युवक अपने मवेशियों को चारा पानी कर रहा था ।उस दौरान घास में हाथ डालते ही सांप उसके हाथ पर लिपट गया और अंगुली पर दो बार डंक मार दिए। युवक घबरा गया और जोर से झटका देकर हाथ पर लिपटे हुए सांप को हटाया और अपने परिजनों को बताया तत्काल निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर मयूर गांधी ने जांच कर मेल वार्ड में भर्ती कर उचित उपचार शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोविंद पुत्र हुका 20 निवासी हैरपाड़ा जो कि घर के आंगन में बंधे हुए अपने गाय भैंस बैल को चारा पानी कर रहा था ।घर के बाहर बाडे में पड़ी हुई घास उठाकर डाल रहा था ।उस दौरान घास में छुपा हुए सांप उसके दाहिने हाथ पर लिपट गया वो अंगुली पर दो बार डस लिया खून निकल गया ।हाथ को जोर से झटका मारकर सांप को हाथ से अलग किया और परिजनों को बताया फिर अस्पताल नीजि वाहन से लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने ज्यादा जहर फैलने की आशंका बताई है और चिकित्सक की निगरानी में उपचार जारी है।साथ में उसकी मां, भाई व अन्य परिजन भी मौजूद हैं।

पानी में डूबने से मासूम की मौत:परिवार में छाया मातम, शव का कराया पोस्टमार्टम

डेरी मालपाडा गांव में घर के आंगन में 4 वर्षीय मासूम बच्चा खेल रहा था कि पानी से भरे कुए नुमा गड्ढे में जा गिरा। घर पर उस दौरान मासूम बच्चे की मां अकेली थी। वह घर के कामकाज में लगी रही लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि बच्चा कहां गया तो पानी में देखा तो डूबा हुआ मिला। चिख पुकार मच गई ।मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और मासूम बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। आंबापुरा थाना पुलिस हेड कांस्टेबल विशाल सिंह ने बताया कि नितेश पुत्र टीपू निनामा उम्र 4 वर्ष निवासी डेरी जोकि अपने घर के आंगन में कुए नुमा गड्ढे में खेलते हुए जा गिरा।

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे के पिता टीपू निनामा ने रिपोर्ट दी है ।उस आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।बच्चे के पिता टीपू ने बताया कि शादी के करीब 8 साल बाद लाख मंदिरों में मन्नत लेने के बाद एक बेटे का जन्म हुआ था और अचानक इस हादसे में उसकी मौत हो गई ।घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।परिजनों के रो रो कर बुरा हाल हो गए हैं।