Aapka Rajasthan

Banswara महिला ने दुकानदार को रेप केस में फंसाने की दी धमकी, युवक ने खाया जहर

 
Banswara महिला ने दुकानदार को रेप केस में फंसाने की दी धमकी, युवक ने खाया जहर 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा दुकानदार को महिला ग्राहक ने रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी. जिसके चलते दुकानदार ने सेल्फोज़ की 3 गोलियां निगल लीं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे घाटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया. उसके सल्फास की गोली खाने की बात सुनकर परिवार के लोग सदमे में आ गए। जिला अस्पताल में डॉ. पंकज गरासिया ने उसकी जांच कर हालत गंभीर बताई और उपचार शुरू किया। बाद में उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार घायल खुशपाल पुत्र देवीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी घाटोल ने महिला ग्राहक की धमकी के डर से जहर खा लिया।

घायल खुशपाल की कपड़े की दुकान है, जहां महिला ग्राहक आई, उसने पुराने पैसे मांगने पर कहा कि पहले का बकाया पैसा आपका है। अभी तक जमा नहीं करने पर महिला ग्राहक ने रेप करने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तुमसे दोगुने पैसे लूंगी, यह सुनकर वह डर गया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। इस मामले को लेकर घाटोल थाने को सूचना दे दी गयी है. हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। घायल खुशपाल के पिता देवीलाल टेलर ने बताया कि खुशपाल शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। बच्चों का पिता है. यह आदिवासी इलाका है और महिला ग्राहक ने धमकी दी तो झूठा आरोप सुनकर वह डर गया और उसने यह कदम उठाया. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. मेरे दो बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा खुशपाल है। दूसरा बेटा पढ़ रहा है.

निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा किया

बांसवाड़ा| शहर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की मौत पर हंगामा हो गया। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर आरोप लगाया । प्रसूता पायल माली के परिजनों ने बताया कि रविवार रात को लाए थे। उसे यहां एडमिट कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और मुवमेंट भी कर रहा था। सोमवार सुबह 10.30 बजे के करीब काउंटर पर आकर स्टाफ से कहा कि बच्चा सही सलामत है, अगर नॉर्मल डिलीवरी नहीं होती है तो सिजेरियन कर देना।