Aapka Rajasthan

Banswara महिला ने मंत्री के बेटे पर लगाया मारपीट और अभद्रता का आरोप, जाँच जारी

 
Banswara महिला ने मंत्री के बेटे पर लगाया मारपीट और अभद्रता का आरोप, जाँच जारी 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा ज़िले के आनंदपुरी थाने में जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया के बेटे हरजीत सिंह के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। यह रिपोर्ट दो दिन पहले थाने में दर्ज हुई है। रिपोर्ट में प्रार्थी रोहनिया निवासी कन्हैयालाल कटारा ने बताया, गत 26 नवम्बर की रात को 9 बजे मैं अपने घर पर सो रहा था। तब आरोपी हरजीत का 4 बार कॉल आया। कॉल रिसीव नहीं करने पर 10 मिनट बाद खेतों के रास्ते होते हुए घर पर गाड़ी आई और आवाज लगाई। प्रार्थी की पत्नी ने दरवाज़ा खोला तो पत्नी के साथ अभद्रता की।

पत्नी का हाथ पकड़ कर कहा कि तेरे पति को बुला। साथ ही छेड़छाड़ करते हुए अपशब्द बोले। पत्नी के चिल्लाने पर कन्हैयालाल पहुंचा तो हरजीत ने उसका मुंह दबा लिया और घसीटकर गाड़ी में डालने की कोशिश की। तभी कन्हैयालाल की पत्नी पूजा ने आकर हरजीत को गिरा दिया। कन्हैयालाल मौका देखकर भाग निकला। हरजीत ने पीछे दौड़कर उसे पकड़ा और मारपीट शुरू कर दी। हरजीत ने अन्य आरोपियों से कहा कि चाकू और तलवार लेकर आओ। आरोपी रावजी में हरजीत को चाकू दिया और वार कर दिए। उसी दौरान प्रार्थी ने भागने की कोशिश की और पास में ही किसी घर में घुस गया तो आरोपी वहां से भाग निकले। अभी सिर्फ़ एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें आरोप है। प्रकरण की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पूरा मामला क्या है यह अभी नहीं कहा जा सकता - कपिल पाटीदार, सीआई आनंदपुरी थाना।

सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। हालां​कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को आरोपियों के नाम के साथ ​प्रार्थना पत्र दिया है। आनंदपुरी रोहनिया निवासी कन्हैयालाल पुत्र मोगालाल ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि नाहरपुरा निवासी हरजीत व बेडाउ निवासी रावजी 26 नवंबर की रात में घर पर आए थे। आरोपियों ने पत्नी के साथ अभद्रता कर उनके साथ मारपीट की। इस मामले की शिकायत उन्होंने 27 नवंबर को आनंदपुरी पुलिस के हवाले कर दी थी। इस मामले की जांच एएसआई कल्याण सिंह ने की और कन्हैयालाल व उसकी पत्नी के बयान दर्ज कराए थे। जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर अज्ञात लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकियां दी है। इसके तहत ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।