Aapka Rajasthan

Banswara18 फरवरी को होगा विप्र फाउंडेशन का सामूहिक यज्ञोपवीत एवं परिचय सम्मेलन

 
Banswara18 फरवरी को होगा विप्र फाउंडेशन का सामूहिक यज्ञोपवीत एवं परिचय सम्मेलन 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की ओर से 18 फरवरी को शहर के मंदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सामूहिक यज्ञोपवीत और अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम करने का भी विचार चल रहा है।

इसकी तैयारी बैठक शुक्रवार को त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर अन्न क्षेत्र में नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि विफा के जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि यज्ञोपवीत की सहयोग राशि 10 रुपए प्रति बटुक रखी गई है। विधवा व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को राशि में छूट रहेगी। इस सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में 50 से अधिक बटुकों के पंजीयन की संभावना है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव ललित कुमार जोशी ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन लगातार दूसरे साल आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है,

जिसमें युवक युवतियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। नगर अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि सामूहिक विवाह की भी तैयारी रखी जाएगी। इच्छुक परिवार संपर्क कर इस कार्यक्रम मंे विवाह भी करा सकते हैं। विफा के जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने बताया कि बैठक में रामशंकर जोशी, तहसील अध्यक्ष सुभाष पंड्या, कैलाश जोशी ने भी विचार रखे। इस दौरान ललित कुमार रातीतलाई, महेश गृहस्थी, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।