Aapka Rajasthan

Banswara अब नहीं हो पाएंगे प्री-वेडिंग शूट, फिजूलखर्ची पर लगी रोक!

 
Banswara अब नहीं हो पाएंगे प्री-वेडिंग शूट, फिजूलखर्ची पर लगी रोक!

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा समाज की युवा पीढ़ी को संस्कारित रखने, सही दिशा दिखाने और फिजूल खर्च रोकने के उद्देश्य से श्री दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा समाज खांदू कालोनी की ओर कई निर्णय लिए गए। समाज के विभिन्न संगठनों की हुई बैठक में लिए गए निर्णयों में सभी ने सहमति जताई। समाज सेठ अमृत लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला संगीत, प्री-वेडिंग शूट आदि बंद करने का निर्णय लिया गया। समाज के श्रीपालजी मेघावत ने बताया कि बैठक में समाज के सभी वर्गों वरिष्ठजन, पूर्व महिला मण्डल अध्यक्ष सरोज दामडिया, बहू मंडल अध्यक्ष पूर्वा जैन, पाठशाल समिति अध्यक्ष अशोक घुघरावत सहित कई समाजजन मौजूद रहे। जिन्होंने लिए गए निर्णयों पर अमल करने पर जोर दिया।

प्री-वेडिंग शूट : बैठक में बताया गया कि पाश्चात्य संस्कृति को अपनी संस्कृति के साथ जोड़ना समाज हित में नहीं है। इसको देखते हुए प्री-वेडिंग शूट के चलन को पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बिनौली प्रथा को पूर्ण रूप से बंद किया गया।

व्यक्तिगत जीमण बंद : ढूंढोत्सव में भोजन सिर्फ सामूहिक तौर पर करने का निर्णय लिया गया। व्यक्तिगत जीमण और बर्तन बांटने की परंपरा को सख्ती से बंद करने पर सहमति बनी। बैठक में बताया गया कि वैवाहिक कार्यक्रम में साफा महत्वपूर्ण पहनावा है। जो अपने भाई, भतीजे जमाई, मामा एवं ससुराल पक्ष के साथ निकट संबंधियों के लिए होगा। सभी के लिए नहीं।

महिला संगीत : बैठक में चर्चा हुई कि महिला संगीत के लिए परिवार की बहू- बेटियों को डांस सिखाने के लिए कोरियोग्राफर हायर किया जाता है। जो सही नहीं है। इस कारण स्टेज महिला संगीत पूर्णतया बंद करने पर सभी ने सहमति जताई। इसके साथ ही बैठक में हल्दी सरीखे मांगलिक कार्यक्रम वाटिका में करने की बजाय घर में ही किए जाने का निर्णय लिया गया।