Banswara पिछले 12 दिनों से बिजली समस्या से ग्रामीण परेशान
Sep 4, 2024, 20:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, उपखंड के चड़ला में 12 दिन से जले ट्रासंफार्मर से प्रभावित हो रही बिजली की अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
लाइन मैन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर समाधान करने की मांग की। इस मौके पर प्रकाश कटारा, नाथू भाई वार्ड पंच, धुलजी भाई यादव, नारायण भगोरा, रमेश कटारा मयूर यादव एवम दिलीप कटारा उपस्थित रहे।