Aapka Rajasthan

Banswara कुलपति त्रिवेदी का कार्यकाल बढ़ना मुश्किल, सोहनलाल मीणा हैं रेस में आगे

 
Banswara कुलपति त्रिवेदी का कार्यकाल बढ़ना मुश्किल, सोहनलाल मीणा हैं रेस में आगे

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले की एक मात्र गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के दूसरे कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो चुका है। ऐसे में अब नए कुलपति की घोषणा पर सभी की निगाहें टिकी हैं। वैसे तो वर्तमान कुलपति त्रिवेदी के ही कार्यकाल को बढ़ाने के आसार नजर आ रहे थे, लेकिन त्रिवेदी के 70 साल पूरे करने में महज 13 महीने ही शेष है। ऐसे में सरकार को फिर से 13 माह बाद कुलपति के चयन के लिए कमेटी का गठन करना पड़ेगा। यही कारण है कि त्रिवेदी को अब तक एक्सटेंशन नहीं मिल पाया है। नया कुलपति कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच विश्वविद्यालय और अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेस में कई नाम सामने आए हैं। जिसमें सोहनलाल मीणा, जगदीश कुमार और पूरणमल यादव के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि राजभवन से अंतिम नाम तय नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय में स्थाई स्टाफ नहीं दे पाए: गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से स्थाई कार्मिकों का अभाव है। ऐसे में स्थापना से लेकर अब तक अस्थाई और प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के भरोसे विश्वविद्यालय का संचालन हो रहा है।

पहले कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी के कार्यकाल के बाद जब त्रिवेदी ने पदभार संभाला तो उनके स्थानीय होने के कारण उम्मीद थी कि वो शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्तियां कराएंगे। क्योंकि न सिर्फ कुलपति बल्कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में भी उनकी अच्छी पहचान है। कुलपति रहते जीजीटीयू में 3 करोड़ लागत से संविधान पार्क बनवाने वाले प्रो. त्रिवेदी इसका उद्घाटन और टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्तियां भी नहीं करवा पाए हैं। बतौर कार्यवाहक वीसी 1 साल में सुविवि को भी बड़ी सौगात नहीं दे पाए, जबकि उन्होंने साल 2012 में भर्तियां की थीं। अब नई भर्ती नए कुलपति के भरोसे रहेगी।

जील हॉस्पिटल में दंत रोग विशेषज्ञ कल देंगे परामर्श

बांसवाड़ा| जील हॉस्पिटल में 21 जुलाई को मुंह व जबड़ा रोग विशेषज्ञ परामर्श शिविर आयोजित होगा। जिसमें मुंह, एवं जबड़े से संबंधित चेहरे व जबड़े के फेक्चर, जबड़ों के जोड़ों में दर्द का इलाज, मुंह के कैंसर की जांच, मुंह और चेहरे की गांठ व सूजन, नाक को सुंदर बनाना, पुराने चेहरे के फेक्चर व चोट के निशान, अक्कल दाढ़ की सर्जरी, मुंह व जबड़े का कम खुलने से परेशान व्यक्ति परामर्श ले सकते हैं। हॉस्पिटल के यूनिट हेड गर्वित भारती ने बताया कि 23 जुलाई को मेडिकल कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीष अलूरकर एवं हेमेटोलॉजी, हेमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बॉन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. अंकित जितानी का विशेष परामर्श मिलेगा। हॉस्पिटल में मेडिसिन चिकित्सक डॉ. सुमित झंवर, जनरल सर्जरी विभाग में डॉ. सुमित नारानिया एवं हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभाग में डॉ. सचिन सुथार की नियमित सेवाएं मिल रही हैं।