Aapka Rajasthan

Banswara ट्रेन फायरिंग मामले में मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, दी चेतावनी

 
Banswara ट्रेन फायरिंग मामले में मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, दी चेतावनी

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलकांड में मारे गए असगर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने भट्टाबस्ती में फिरदौस मस्जिद चौराहे पर रैली निकाली। मोर्चे ने कांस्टेबल चेतन सिंह को फांसी देने व मृतक मो. असगर के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी और आवास देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवा दल के अध्यक्ष पप्पू कुरैशी ने कहा कि देश में कुछ लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे, जिससे पूरे देश का अमन-चैन लूट रहा है।

मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष यूनुस चौपदार ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे मृतक के घर खाली हाथ जाकर तमाशा कर रहे हैं। मृतक के परिवार की स्थिति को देखते तुरंत मांगे माननी होगी। सात दिन में मांगें नहीं मानने पर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की भी चेतावनी दी। रैली में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान पहुंचे आैर जल्द ही मांगें मानने का आश्वासन दिया। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रैली में मृतक के परिवार के लिए एक लाख रुपए की मदद राशि जुटाई।

छात्राओं को पोषण व मातृत्व सुरक्षा की दी जानकारी

बांसवाड़ा| विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर न्यू लुक गर्ल्स पीजी कॉलेज, लोधा में कार्यक्रम हुआ। इसमें डॉ. युधिष्ठिर त्रिवेदी और डॉ. प्रद्युम्न जैन ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए अत्यंत पौष्टिक और लाभकारी होता है। बच्चा स्वस्थ रहें और उसकी विकास और वृद्धि सही अनुपात में हो इसके लिए बच्चे को सही समय पर मां का दूध देना बहुत जरूरी है। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि यहां से पढ़ने के बाद कई छात्राएं शिक्षिकाएं बनेंगी। ऐसे में वह अभिभावकों से सीधे संपर्क में रहेंगी, तब उन्हें बच्चे के पोषण और मातृत्व सुरक्षा की पूरी जानकारी होगी तो इसका फायदा बच्चे और अभिभावक दोनों को मिलेगा। इस अवसर पर छात्राओं को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। संस्था की एकेडमिक डायरेक्टर लता कोठारी ने कहा कि समाज में बदलाव के साथ ही स्तनपान को महत्व कम दिया जाने लगा है। इस कारण इसके प्रति जागृत करने के लिए सरकार और संगठन की ओर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर्ची आशीष राव ने किया। आभार न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशील सोमपुरा ने जताया।