Aapka Rajasthan

Banswara सिर्फ एलाइजा टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव, कार्ड में 94% पर भी गिनती नहीं

 
Banswara सिर्फ एलाइजा टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव, कार्ड में 94% पर भी गिनती नहीं
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  सूत्रों की मानें तो लक्षणों के आधार पर चिकित्सक जांच के लिए लिखता है। निर्देशानुसार एमजीएच की सेंट्रल लैब में उसका कार्ड टेस्ट कर डेंगू की पुष्टि कर ली जाती है। पुष्टि होने पर चिकित्सक डेंगू का उपचार करते हैं। ठीक हो जाने पर मरीज पुन: जांच नहीं कराता। चूंकि पूरी प्रक्रिया में मरीज का एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ, इसलिए विभाग इतनी प्रक्रिया हो जाने के बाद भी मरीज को डेंगू पीड़ित की सूची में नहीं डालता। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारी अधिकांश डेंगू मरीजों को अन्यत्र स्थानों या दूसरे प्रदेश से माइग्रेट होने की बात कहकर बचाव की जुगत कर लेते हैं।

राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार एलाइजा टेस्ट किया जाता है। कार्ड टेस्ट से जांच के बाद मरीज का डेंगू का उपचार शुरू कर दिया जाता है। एलाइजा टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद ही मरीज को डेंगू पीड़ित मानते हैं। कार्ड टेस्ट के बाद मरीज को उपचार मिल जाता है। लेकिन कन्फर्मेशन एलाइजा टेस्ट से ही होता है। एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू पीड़ित गिना जाता है। यह विभाग की गाइडलाइन है। उपचार समय पर मिलने पर मरीज को दिक्कत नहीं होती है। 

बांसवाड़ा. डेंगू का डर बना हुआ है। चिकित्सा विभाग खुद भी इससे डरा हुआ है। कार्ड टेस्ट के जरिए प्राप्त रिपोर्ट (92-94% सटीकता) के आधार पर रोगियों को डेंगू की दवा दे रहा है। पर, डेंगू की पुष्टि नहीं कर रहा। पुष्टि के लिए विभाग को सिर्फ एलाइजा टेस्ट (98 % सटीकता) पर भरोसा है। जांच के इस 4 से 6% के अंतर के खेल में डेंगू रोगियों की ठीक संख्या से पर्दा नहीं उठ रहा है। एलाइजा टेस्ट के जरिए डेंगू की पुष्टि करने वाले विभाग की नीति को ऐसे समझा जा सकता है कि बीते तीन वर्ष यानी वर्ष 2021 से 23 के बीच में कार्ड टेस्ट और एलाइजा टेस्ट के सैंपल में जमीन आसमान का अंतर सामने आया है। सिर्फ महात्मा गांधी अस्पताल की ही बात करें तो इस अवधि में एमजीएच की सेंट्रल लैब में 8692 कार्ड टेस्ट लगाए गए। जबकि एलाइजा टेस्ट के लिए 920 टेस्ट लगाए गए। चूंकि बीते तीन वर्ष में महज 10 एलाइजा किट ही एमजीएच में मंगवाए गए और एक किट में 92 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं।

भर्ती वर्षवार : डेंगू पीड़ित

2021 : 70

2022 : 10

2023 : 02 (अभी तक )

कार्ड टेस्ट

वर्ष : कार्ड टेस्ट की संख्या

2020 : 818

2021 : 4072

2022 : 2890

2023 : 1730 (अभी तक )

(एमजीएच से प्राप्त आंकडे)