Banswara शिक्षकों का सम्मान किया गया, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, गढ़ी उपखंड के राउमावि पालोदा में ब्लॉक गढ़ी का ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। समारोह में पालोदा सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य हितेश सुथार और रामावि सेमलिया की शिक्षिका नेहल शाह को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य हितेश सुधार को स्कूल के जर्जर भवन को सही कराने, रंगरोगन कराने, जिला स्तरीय बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और तीरंदाजी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट पालोदा स्कूल में कराने पर सम्मानित किया।
समारोह में अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह समदिया, एसीबीईओ गणेश लाल पाटीदार, शंकर लाल प्रजापती, पालोदा ग्राम पंचायत के सरपंच शंकर लाल खराड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष कांतिलाल शर्मा, निरंजन जैन, थावरचंद चरपोटा, प्रकाश पंचाल आदि मौजूद रहे। समारोह में विद्यालय के कल्पेश द्विवेदी, नितिन द्विवेदी, राकेश महवाई, शंकर लाल त्रिवेदी, विजय यादव, अश्विन पंचोली, संजय रावल, अशोक त्रिवेदी, जयराज सिंह,नागेंद्र सिंह, हरिकृष्ण पाटीदार, दिनेश पंचोली, राजू भाई, स्नेह लता जैन, मोहिता जैन, हेमलता जैन आदि उपस्थित रहे।