Aapka Rajasthan

Banswara पढ़ाई छोड़ने के बाद रोजगार की तलाश में गई छात्रा को फिर से स्कूल से जोड़ा गया

 
Banswara पढ़ाई छोड़ने के बाद रोजगार की तलाश में गई छात्रा को फिर से स्कूल से जोड़ा गया
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  पढ़ाई छोड़ रोजगार के लिए अहमदाबाद पहुंची छात्रा को शिक्षक व स्टाफ ने पुन: बुलाकर विद्यालय से जोड़कर उसके परिवार को आर्थिक संबल दिया। दरअसल, पंचायत समिति बागीदौरा के ग्राम पंचायत जलदा के हमीरपुरा गांव में राउमावि बोड़ीगामा के शिक्षक जोधासिंह अभिभावक सम्पर्क के दौरान कक्षा 8वीं में अध्यनरत पायल बंजारा के घर पहुंचे। पायल परीक्षा में पूरक आई थी। वह स्कूल नहीं आ रही थी। पायल के घर पहुंचे तो यहां पता चला कि पायल के पिता का दो वर्ष पूर्व देहांत हो गया है। घर में रह रही बहनों ने बताया कि उनकी मां और पायल दोनों अहमदाबाद में रोजगार के लिए गई हैं। घर पर बेटियों से पूरी जानकारी ली तो पता चला घर में उचित व्यवस्था नहीं है और बरसात का पानी टपकता है। दरवाजा भी टूटा है।

शिक्षक ने लौटकर इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र पाटीदार व स्टाफ के साथियों को दी। साथ ही जोधासिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए व्हाट्सएप स्टेटस पर इन बेटियों के सहयोग के लिए बात रखी । व्हाट्सएप स्टेटस को देख कर दो दिन में शिक्षक वर्ग, समाज सेवी, भामाशाह आगे आए और देखते ही देखते इस परिवार के लिए 45 हजार की राशि की एकत्र हो गई। पायल जो अहमदाबाद काम पर अपनी मां के साथ गई थी उससे सम्पर्क किया। दोनों को अहमदाबाद से घर वापस बुलाया गया और एकत्र की गई राशि परिवार को बुलाकर दी गई। पायल को वापस विद्यालय से जोड़ा गया।

रेल परियोजना का शिलान्यास जल्द

बांसवाड़ा रतलाम - अहमदाबाद वाया बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल परियोजना का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। यह जानकारी सांसद कनकमल कटारा ने दी। उन्होंने बताया कि वे बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले और उक्त रेल परियोजना के संबंध में बात की। रेल मंत्री ने बताया कि ही जल्दी से रेल परियोजना का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएग। उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा में रेल परियोजना शुरू करन की लंबे समय से मांग की जा रही है। पर, अब तक धरातल पर काम शुरू नहीं हुआ है। अब इस नई योजना से उम्मीद जगी है।