Aapka Rajasthan

Banswara 13184 सफाई कर्मचारियों से लेकर आरएएस तक 905 पदों के लिए मांगे आवेदन

 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा अब तक सबसे ज्यादा भर्तियां जुलाई और अगस्त महीने में हो रही हैं. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में नये प्रवेश के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. भास्कर ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए भर्तियों, संस्थानों में प्रवेश और सरकारी योजनाओं की तारीखों की जानकारी जारी की है। इसकी शुरुआत कॉलेजों में एडमिशन से होगी. सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. अब विद्यार्थियों को पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड कर कॉलेज में दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इसकी आखिरी तारीख 26 जुलाई है. इसी तरह अन्य विभागों की भर्ती के लिए भी तारीख तय है.

पोस्ट मैट्रिक स्कूटी योजना के लिए आवेदन शुरू: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पोस्ट मैट्रिक स्कूटी योजना के लिए आवेदन ले रहा है. 10वीं और 12वीं पास छात्र 31 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक विभाग के छात्र 31 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर 1913 31 जुलाई आरएएस 905 31 जुलाई एकलव्य स्कूल 4062 31 जुलाई हाईकोर्ट सी. असिस्टेंट 58 2 अगस्त सफाई कर्मचारी 13184 4 अगस्त एएनएम भारती 2058 8 अगस्त जीएनएम नर्स 1588 8 अगस्त जूनियर लीगल ऑफिसर 140 9 अगस्त राजस्थान कंप्यूटर 583 10 अगस्त कृषि पर्यवेक्षक 430 13 अगस्त वायुसेना 3500 17 अगस्त मॉडल स्कूल आवासीय 6329 17 अगस्त पुरातत्व विभाग 10 25 अगस्त

संविदा भर्ती के लिए बनाए नियम से नुकसान

नेशनल हैल्थ मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों की योग्यता व काम समान होने के बाद भी मानदेय में बड़ा अंतर है। नेशनल हैल्थ मिशन के तहत संविदा सीएसआर नियम व अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस यूटीबी पर लगाया गया है। प्रदेश के युवा चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, एएनएम व ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट के पदों पर कार्यरत हैं। सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की बजाय संविदाकरण कर दिया। जबकि प्रदेश के संविदा नर्सेज भी लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होकर आते है। प्लेसमेंट एजेन्सी के जरिए लगे नर्सेज को हर माह महज 7900 रुपए मिल रहे हैं। यह वेतन अस्पतालों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों से भी कम है। नेशनल हेल्थ मिशन में सीएसआर के तहत लगे नर्सेज को 18900 रुपए मिल रहे ंहै। जबकि यूटीबी पर काम करने वाले को 37800 रुपए मिलेंगे।