Aapka Rajasthan

Banswara सरदार बोर्ड के गठन की उठाई मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

 
Banswara सरदार बोर्ड के गठन की उठाई मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा सरदार बोर्ड के गठन की मांग को लेकर शुक्रवार को संपूर्ण पाटीदार समाज ने धरना दिया और बांसवाड़ा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. समय रहते मांग नहीं माने जाने पर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है. शांतिपूर्ण तरीके से कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समस्त पाटीदार समाज के पदाधिकारी एवं लोग भी उपस्थित थे। संगठन के पदाधिकारी रणछोड़ पाटीदार ने बताया कि इस मांग को लेकर हमारे समाज की ओर से कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है.

अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम सड़क पर उतरेंगे. पाटीदार समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि पाटीदार समाज का जीवन कृषि पर आधारित है. समग्र उत्थान एवं विकास के लिए बोर्ड का गठन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पाटीदार समाज का मुख्य कार्य कृषि पर आधारित है. पाटीदार समुदाय आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ी जाति है। सामाजिक उत्थान व कल्याण के लिए बोर्ड के गठन को लेकर पहले भी कई बार आवाज उठाई गयी थी. राजस्थान में अन्य जातियों के उत्थान के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। उसी तर्ज पर इस समाज के आर्थिक, कृषि एवं शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यों के प्रति चेतना जागृत करने के लिए सरदार पटेल बोर्ड का गठन लाभकारी होगा। इस दौरान समग्र पटेल दांगी समाज के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

रोटरी क्लब ने कड़ेलिया में फल व छायादार 50 पौधे रोपे

बांसवाड़ा| रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने नए सत्र की शुरुआत पौधरोपण से की। क्लब ने गोद िलए कड़ेलिया स्कूल परिसर में पीपल, नीम, रुद्राक्ष, आंवला समेत 50 फल व छायादार पौधे रोपे। क्लब के अध्यक्ष मुकेश जैन ने पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी। विनय तलवाड़िया ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। सचिव उत्तम जैन ने बच्चों को योगा व मेडिटेशन, राहुल सराफ ने रक्तदान के बारे में बताया। इस दौरान उमेश पंड्या, सुनील मेहता, अतुल सराफ, नरेश कोठारी, हरीश कलाल, शरद व्यास, कल्पेश सराफ, महिपाल मेहता और कड़ेलिया स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।