Banswara आरपी ने किया खुंटाडिया स्कूल का निरीक्षण
Nov 29, 2024, 13:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, छोटी सरवन ब्लॉक के राउप्रावि खूंटड़िया का गुरुवार को आरपी रामचंद्र राठौड़ ने निरीक्षण कर स्कूल संचालन, परख परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र की स्थिति, नामांकन व ठहराव, पोषाहार और पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के बारे में जानकारी संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग से ली।
आरपी ने अपार आईडी से वंचित विद्यार्थियों का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोपहर में बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेली। इस दौरान जगदीश चरपोटा, पवन कुमार कतीजा, विकास भगोरा, कैलाशचंद्र पाटीदार, गोविंदलाल निनामा, सोहनलाल मईड़ा आदि मौजूद रहे।