Aapka Rajasthan

Banswara रॉयल्टी को रिवर्स गियर, पिछले साल से 10% बढ़ने की बजाय एक करोड़ 5 लाख कम

 
Banswara रॉयल्टी को रिवर्स गियर, पिछले साल से 10% बढ़ने की बजाय एक करोड़ 5 लाख कम

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा खनन विभाग मार्बल रॉयल्टी के मामले में रिवर्स गियर पर है। गत वर्ष की तुलना में 10 % रॉयल्टी बढ़ने की उम्मीद के उलट विभाग को इस बार एक करोड़ पांच लाख रुपए नीचे उतरना पड़ा है।जिले में मार्बल, डोलोमाइट और ग्रेनाइट खनन और निकासी पर खनन और भू विज्ञान विभाग और ठेका फर्मों में खींचतान के बाद 28.92 करोड़ रुपए में रॉयल्टी ठेका उठा है। इसे लेकर निदेशालय ने मंजूरी दे दी है। गत वित्तीय वर्ष में जिले के बांसवाड़ा और गढ़ी तहसील क्षेत्र का यही ठेका 29.97 करोड़ रुपए में गैलेक्सी माइनिंग फर्म ने लिया था। फिर वर्षभर इसकी किस्तें जमा कराने के समय फर्म घाटा बताते हुए टलती रही और आखिरी माह तक सरकारी खजाने में पूरा पैसा जमा करवाया।

इसके बाद नए वित्तीय वर्ष में विभाग ने ई-नीलामी की नई प्रक्रिया शुरू की, लेकिन ठेका फर्में आगे घाटा होने के अंदेशे पर बिदकती रही। इससे विभाग जून में बैकफुट पर आया और राशि घटाकर 28.48 लाख रुपए की न्यूनतम बोली निर्धारित कर फिर प्रयास किए। इसके बाद 12 जुलाई को ई-नीलामी में जयपुर की फर्म मैसर्स श्रीएसआर इंफ्रामाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने उच्चतम वार्षिक बोली 28 करोड़,92 लाख 9 हजार 500 रुपए लगाई। इस पर संविदा निष्पादन की तिथि से 31 मार्च,2025 तक के लिए इस फर्म को ठेका देना प्रस्तावित किया गया। इसके उपरांत फर्म की ओर से शर्तें पूरी करने पर निदेशालय ने मंजूरी दे दी है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के मार्बल खनन के ठेके को लेकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो गई है। निदेशालय से मंजूरी मिलने पर अब फर्म राजस्व संग्रहण प्रारंभ करेंगी।

लाभचंद पटेल को बांसवाड़ा भाजपा की कमान

बांसवाड़ा. आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की तरह भारतीय जनता पार्टी ने भी जिलाध्यक्ष की कमान नए हाथों में सौंप दी है। शनिवार देर रात प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश के बाद लाभचंद पटेल को जिले में पार्टी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। बांसवाड़ा में गत विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी का नेतृत्व गोविन्द सिंह राव को सौंपा गया था। तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके पुन: जिलाध्यक्ष बनने या नए अध्यक्ष की नियुक्ति की चर्चाएं विगत कुछ माह से चल रही थीं। प्रदेशाध्यक्ष जोशी की ओर से पटेल की जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के साथ ही इन चर्चाओं को विराम लग गया है। पटेल के पास वर्तमान में भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिलाध्यक्ष का दायित्व है। वे पूर्व में नगर परिषद के पार्षद रह चुके हैं। जिले में पार्टी के लिए ओबीसी वर्ग का प्रमुख चेहरा भी हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने भी विगत दिनों पूर्व विधायक रमेशचंद्र पंड्या को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। ऐसे में अब दोनों पार्टियां नए स्थानीय नेतृत्व के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।