Aapka Rajasthan

Banswara रोटरी क्लब ने लगवाया रक्तदान शिविर, 53 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

 
 Banswara रोटरी क्लब ने लगवाया रक्तदान शिविर, 53 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, रोटरी क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय रेडक्रॉस के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुनव्वर हुसैन, डॉ. मयंक शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने शिविर में आए रक्तदाताओं से बात की तथा रक्त के प्रति लोगों की भ्रांतियों को दूर किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष उमेश पंड्या एवं रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष अंकुर मेहता ने बताया कि शिविर में 53 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 322 लोगों ने अपने रक्त ग्रुप की जांच कराई।

शिविर में 11 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर क्लब से विनय तलवाड़िया, धनपाल मेधावत, अनुज सराफ, कल्पेश सराफ, शिशुपाल जैन, नरेश कोठारी, अपनेश सराफ, मनोज दोशी, शरद व्यास, नितिन मेहता, महिपाल जैन, महावीर नशनावत, पवन शाह, रवि जोसन, सतीश पांचाल, रोटारैक्ट से केतन पटियात, जिम्मी सराफ, सचिन सराफ, सुमित गुप्ता, तरल दोशी, प्रतीक जैन, सावन मेहता, मयंक जैन तथा रक्त शिविर से डॉ. समीर खान, नरेन्द्र बघेल, संकेत भावसार, विक्रम सिंह, जितेन्द्र सोलंकी, हेमंत उपस्थित थे। बांसवाड़ा. रक्तदान शिविर में रक्तदान करते युवा व उपस्थित अतिथि।