Aapka Rajasthan

Banswara एक सप्ताह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रांजेक्शन, 18 एटीएम कार्ड मिले

 
Banswara एक सप्ताह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रांजेक्शन, 18 एटीएम कार्ड मिले
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा इंस्टाग्राम आईडी हैक कर सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका गढ़ी इलाके का शातिर कपिल शक के दायरे में नहीं आए, इसलिए अलग-अलग मोबाइल का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ऐंठता था। बावजूद इसके साइबर थाना पुलिस ने उसकी हरकतों को भांप लिया और समय रहते धरपकड़ कर और लोग ठगी के शिकार होने से बचाए हैं। प्रकरण में आरोपी मोर पंचायत अंतर्गत डूंगरीटांडा निवासी 20 वर्षीय संदिग्ध कपिल पुत्र मणिलाल लबाना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ और लोग उसके सहयोगी होने के संकेत मिले हैं। इसके मद्देनजर आगे पूछताछ और जांच-पड़ताल के लिए एसआई रमेश कटारा के नेतृत्व में पुलिस दल ने उसे सोमवार को कुशलगढ़ कोर्ट में पेश कर समय मांगा।

इस पर अदालत ने उसे तीन दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा है। गौरतलब है कि सीकर में ट्रेनिंग कर हैकर बने कपिल ने इंस्टाग्राम की 650 आईडी हैक कर लोगों से करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। मुखबीर से उसकी गतिविधियां पता चलने पर साइबर थाना पुलिस ने गढ़ी थाने की टीम के साथ मिलकर उसे धरदबोचा। आरोपी से पुलिस 20 सिमकार्ड, 18 एटीएम कार्ड 05 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, 15 हजार रुपए नकदी के साथ हैंकिंग के गुरों की किताब जब्त करने में कामयाब रही।

पुलिस की जांच में आरोपी कपिल के गुगल पे एप में 2 अगस्त,2023 से 9 अगस्त,2023 तक मात्र एक सप्ताह में पांच रुपए से लेकर 2000 रुपए तक आवक की 22 एंट्रियां पकड़ी हैं। इससे करीब 22 हजार 700 रुपए के ट्रांजेक्शन का रेकॉर्ड सामने आया। वह पैसों की निकासी के लिए एक ई-मित्र की मदद लेता था। हालांकि अब तक की जांच में ई-मित्र की ठगी में भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन कपिल के साथ एक-दो और लोग होने की संभावना पर पुलिस छानबीन में जुटी है।