Aapka Rajasthan

Banswara बारिश और नहर का पानी घर और बाड़े में घुसा, राशन बर्बाद

 
Banswara बारिश और नहर का पानी घर और बाड़े में घुसा, राशन बर्बाद 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा कस्बे में रविवार रात को हुई भारी बारिश व सोमवार सुबह माही नहर के उफान पर होने से हाइवे पर पुराने बस स्टैण्ड के पास प्रतापगढ़ रोड पर स्थित बीमा पत्नी गौतम व राजू पत्नी रमेश तेली के घर व बाड़े में पानी घुस गया। घर में करीब 2 फीट पानी घुसने से अनाज, मवेशी घास समेत जरूरी सामान खराब हो गया. बीमा देवी ने बताया कि उनके पति की कई साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. जिसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ कच्चे मकान में रह रही है. उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला. घर के पास न तो सड़क है और न ही नाली.

घाटोल में नालिया चोक, बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा

घाटोल कस्बे समेत आसपास के गांवों मंे रविवार दोपहर डेढ़ बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश में नालिया चॉक होने से सदर बाजार में सड़क पर पानी बहने लगा। दिन में रात जैसा नजारा हो जाने से वाहनों को भी हेडलाइट शुरू करनी पड़ी। मावठ से ठंड का असर बढ़ गया। अचानक मौसम बदलने से जिन घरों में विवाह का कार्यक्रम है, उनको भी बारिश ने चिंंता में डाल दिया। बोरपीखांटा पंचायत के काड़पाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई।

गनोड़ा जिलेभर में रविवार दोपहर से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी हुआ। इससे सर्दी व ठिठुरन बढ़ गई। गनोड़ा, पालोदा, लोहारिया, मोटागांव, भीमपुर में दिन में हल्की तो रात को करीब 2 घंटे तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर में हुई बारिश से सड़क किनारे व खुले में ठेलागाड़ी व लॉरी लगाकर व्यापार करने वाले लोगांे को परेशान होना पड़ा। गनोड़ा में गरम कपड़े बेचने वाले टेंट लगाकर बैठे थे। उनका सामान जिसमें कंबल स्वेटर आदि बाहर रखा हुआ था। बारिश आने के बाद फटाफट उन्हें अपना सामान टेंट के अंदर रखना पड़ा। बारिश आ जाने के चलते बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे हैं यात्रियों को भी परेशानी हुई। बारिश के चलते खासकर सब्जी बेचने वाले परेशान हुए तथा खुले में सब्जी बेच रही महिलाओं के द्वारा बारिश होने पर तुरंत ही छाते की व्यवस्था की तथा बारिश से बचने के लिए छाते का सहारा लिया। बागीदौरा| विधानसभा आम चुनाव की सरगर्मी के बीच अचानक मौसम में आए बदलाव से क्षेत्र में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर 1 से 3 बजे तक जमकर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बर्फीली ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ने से ग्रामीणों ने ऊनी वस्त्र पहन बचने के जतन किए । चिड़ियावासा| कस्बे समेत आसपास के कई गांवों में दोपहर से तेज बारिश के कारण हाइवे पर पानी बहने लगा। मूसलाधार बारिश की वजह से वाहनों को भी आवाजाही में परेशानी हुई। दिनभर मौसम ठंडा हो गया।