Aapka Rajasthan

Banswara पंप चालक और हेल्पर की आज से हड़ताल, जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन

 
Banswara पंप चालक और हेल्पर की आज से हड़ताल, जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  परतापुर-गढ़ी क्षेत्र में शनिवार से जलापूर्ति गड़बड़ा सकती है। क्योंकि यहां जलदाय विभाग में सेवाएं दे रहे पंप चालक व हेल्परों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इससे विभाग की पेयजल सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है। क्योंकि यह अस्थाई कार्मिक के लंबे समय से विभाग का काम-काज संभाले हुए हैं। पर, इन्हें नियमित रूप से मानेदय नहीं मिल रहा है। कार्मिकों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग गढ़ी के कनिष्ठ अभियंता के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पंप चालकों एवं हेल्परों ने बताया है कि वे पिछले कई वर्षों से जलदाय विभाग में कार्यरत हैं। विभाग द्वारा पांच हजार 850 रुपए वेतन निर्धारित किया गया है। पिछले डेढ़ वर्ष से वेतन नहीं दिया गया है।

इससे उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सात दिन पूर्व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान कर वेतन दिलाने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी गई थी। ज्ञापन देने पर भंवरलाल डिंडोर, कोदर माली, विनोद, गणेशलाल, मयूर निनामा, मोहन चरपोटा, राजेश चरपोटा, महेश डामोर, पंकज, सुरेश, विजय कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं। आपूर्ति में नहीं परेशानी सहायक अभियंता जलदाय विभाग मयंक डामोर ने कहा किइन अस्थाई कार्मिकों के बजट का इश्यू है। पुराना बकाया वेतन को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की गई है। उन्होंने अगले सप्ताह भुगतान करने बताया है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति रोजाना की तरह की जाएगी।

स्कूली छात्रा घर में फंदे से लटकी

बांसवाड़ा शहर के कालिकामाता क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक स्कूली छात्रा ने अपने घर में ही चुन्नी से गले में फंदा डालकर जान दे दी। घटना के कारण सामने नहीं आ पाए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर परिजनों के आग्रह से शाम को ही कार्रवाई कर दी।पुलिस के अनुसार मामले की सूचना शाम करीब सवा पांच बजे थाने पर मिली। इस पर एएसआई विवेकभानसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पता चला कि कालिकामाता क्षेत्र निवासी 14 वर्षीया धानवी पुत्री कल्पेश वैष्णव ने अपने घर के कमरे में ही चुन्नी से गले में फंदा डाला और पंखे से लटक गई। पूछताछ से पता चला कि मृतका निजी स्कूल की नौंवी की छात्रा थी और स्कूल भी गई थी।

घटना के दौरान घर पर धानवी और उसकी छोटी बहन ही थी। उसकी मां दिन में ही अपने पीहर गई हुई थी, जबकि प्रॉपर्टी डीलर पिता घर लौटने के बाद बैंक के किसी काम से गए थे। पीछे क्या-कुछ हुआ, परिजनों ने अनभिज्ञता जताई। इस पर पुलिस ने मौका कार्रवाई के बाद शव उतरवाकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी भेजा। एएसआई सिंह ने बताया कि मामले को लेकर मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी। इस पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए।