Aapka Rajasthan

Banswara आपसी संघर्ष का अनुमान, घायल पैंथर अब 4 दिन तक पिंजरे में रहेगा

 
Banswara आपसी संघर्ष का अनुमान, घायल पैंथर अब 4 दिन तक पिंजरे में रहेगा
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  वन विभाग की बांसवा़ड़ा रैंज के दानपुर के बारीपाड़ा गांव में एक झोंपड़ी में गुरुवार शाम घुस आया पैंथर एक अन्य पैंथर से संघर्ष में घायल होने के कारण निढा़ल हुआ। रेस्क्यू के बाद बांसवाड़ा में उपचार के दौरान उसके शरीर पर दांतों के गहरे निशान मिले है। पैंथर को वन विभाग की नर्सरी में ही रखा गया है। उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि दानपुर घाटे के समीप बारीपाड़ा में गुरुवार शाम को एक झोंपड़ी में पैंथर घुस आया था। ट्रेंकुलाइज करने के बाद रात्रि में ही उसे बांसवाड़ा लाए। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश नवाड़े व जिला पशु चिकित्सालय की टीम ने रात्रि में ही पैंथर का आरंभिक उपचार किया। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि पैंथर की जांच के दौरान तीन जगह दांतों के गहरे जख्म मिले हैं। इससे अनुमान है कि किसी अन्य पैंथर से टेरटरी को लेकर हुए संघर्ष में यह नर पैंथर घायल हुआ। उसे पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर तीन-चार दिन लगेंगे।

घाव भरने और पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर चिकित्सक के परामर्श के बाद इसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। सहायक वन संरक्षक गोविंदसिंह खींची ने बताया कि पशु चिकित्सकों के अनुसार घायल पैंथर की हालत में उपचार के बाद सुधार है। शुक्रवार सुबह उसे भोजन दिया, किंतु दोपहर बाद तक उसने खाया नहीं था। चिकित्सकों के अनुसार ट्रेंकुलाइज करने के बाद दवाई का असर खत्म होने पर ही पैंथर कुछ खा पाते हैं। इधर, पैंथर को देखने नर्सरी परिसर में कई लोग पहुंचे। पिंजरे में बंद होने के बाद भी आसपास की हलचल पर गुर्राता रहा।

25 तक मिलेगा 9 से 12वीं कक्षा में प्रवेश

बांसवाड़ा शिक्षा निदेशालय ने राजकीय और निजी विद्यालयों में ड्रॉप आउट और अनामांकित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश 25 अगस्त तक कराया जा सकेगा। निशुल्क अध्ययन के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं कक्षा पहली से आठवीं तक के प्रवेश भी जारी रहेंगे।