Aapka Rajasthan

Banswara प्रधानमंत्री ने कहा स्कूलों को उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा

 
Banswara प्रधानमंत्री ने कहा स्कूलों को उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, प्रथम व द्वितीय चरण में चयनित 18 पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक एडीपीसी सुशील कुमार जैन की अध्यक्षता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक के मुख्य आतिथ्य, एपीसी धर्मेन्द्र सिंह चारण व कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी के विशिष्ट आतिथ्य में समग्र शिक्षा कार्यालय में हुई। प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी ने सभी संस्था प्रधानों को पीएम श्री योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने व विभिन्न गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। एडीपीसी सुशील कुमार जैन ने पीएम श्री विद्यालयों में आगामी समय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

जैन ने पीएम श्री विद्यालय में स्वच्छता, ग्रीन स्कूल, पेयजल की समुचित व्यवस्था, आईसीटी लैब का वातावरण बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा विद्यालय के नाम के आगे पीएम श्री व लोगो लगाने के निर्देश दिए। जैन ने पीएम श्री विद्यालय को उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित करने, विद्यालय के विकास में जनप्रतिनिधियों व एसडीएमसी सदस्यों का सक्रिय सहयोग लेने की अपील की। ​​

एपीसी धर्मेन्द्र सिंह चारण ने विद्यालय में अध्यापन के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करने व विद्यालय में शौचालयों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। मुख्य अतिथि शंभूलाल नायक ने सभी संस्था प्रधानों को सजग रहने तथा सभी गतिविधियां व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राचार्य मुकेश ठाकुर, माया सैमसन, मोहनलाल पटेल, कन्हैयालाल डोडियार, नानूलाल खांट, एरिक डिंडोर, अनुभूति जैन, दिनेश जैन, सुमन डामोर, विजयपाल मईड़ा, लोकेश डोडियार, योगेश कुमार, भारतेन्दु पंड्या, सचिन जैन, सादिक खान, विजय पटेल, सोमेश्वर निनामा, बहादुरसिंह मईड़ा सहित सभी संस्था प्रधान उपस्थित थे।