Banswara मटर अब भी सब्जी से कोसो दूर, कीमत 100 रुपये प्रति किलो
भाव में आई कमी
रतलाम मंडी के थोक व्यापारी बालाराम धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष अभी जो मटर आ रही है, उसमें किसानों को उत्पादन नहीं मिला, बारिश से फसल प्रभावित हो गई थी। गोल्डन मटर आने में 20 दिन और लगेंगे, वैसे मटर की शुरुआत हो चुकी है। पिछले मंगलवार मुहूर्त किया था शुुरुआत में 111 रुपए प्रति किलो के भाव तक मटर खरीदी गई। आगामी दिनों में और भी गिरेंगे भाव स्थानीय मंडी के थोक व्यापारी गोविंद लाल बताते हैं कि अभी तक बांसवाड़ा थोक मंडी में मटर 100 रुपए के भाव से बिक रहा था। जो शुक्रवार को 70 से 80 रुपए प्रति किलो के भाव से बिका। आने वाले दिनों में भाव अभी और भी कम होंगे।
सब्जी : भाव (रुपए/ किलो )
इन दिनों देखने में आ रहा है कि मौसमी सब्जियों के भाव भी तेज हैं। जानकार बताते हैं कि बीते महीनों में हुई बारिश का असर सब्जियों की फसल पर पड़ा है। इसलिए अभी तक आवक कम हैं। आवक बढऩे पर सब्जी के भाव में तेजी आएगी।