Aapka Rajasthan

Banswara संगठन की उपलब्धियों एवं वेतन विसंगतियों के समाधान पर चर्चा

 
Banswara संगठन की उपलब्धियों एवं वेतन विसंगतियों के समाधान पर चर्चा

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) प्रदेश महामंत्री डॉ अशोक जाट के मुख्य आतिथ्य, दलसिंह आमलियार की अध्यक्षता, प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल सैनी के विशिष्ट आतिथ्य में शुक्रवार को रेसला की बैठक आयोजित की गई। इसमें व्याख्याता, उप प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार पटेल ने संगठन की उपलब्धियों और वेतन विसंगति निराकरण, नोशनल परिलाभ के प्रकरण हल कराने, उप प्राचार्य के न्यायालय प्रकरण की प्रभावी पैरवी कराकर जल्द ही शेष वीपी का पदस्थापन कराने, व्याख्याताओं, उप प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्यों की विगत तीन वर्षों से अटकी डीपीसी कराने, वीपी ग्रेड पे 6000 कराने आदि विभिन्न मांगों को रखा।

जिलामंत्री राहुल पारगी ने नव क्रमोन्नत सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद सृजन कराने, एमएसीपी प्रकरण जल्द हल कराने मांग रखी। बैठक में जिला उप सभाध्यक्ष नरेश गरासिया, अनुशासन समिति अध्यक्ष अर्जुनलाल डामोर, सुभाष चंद्र यादव आदि कई व्याख्याता मौजूद रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप मईडा ने और आभार उप प्रधानाचार्य हरचंद खड़िया ने जताया।