Aapka Rajasthan

Banswara मोक्ष कल्याणक पर भगवान आदिनाथ को लगाया लड्डुओं का भोग

 
Churu घेवर और तिल के लड्डुओं की बिखरी खुशबू, पतंगबाजी का आनन्द

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, श्री आदिनाथ ​दिगंबर जैन मंदिर बड़ोदिया में जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया। कल्पेश तलाटी व भूपेश खोड़णिया ने बताया कि बड़ोदिया के मूलनायक का पहला जलाभिषेक और शांतिधारा कल्पेश मीठालाल तलाटी परिवार के डॉ. जैनिल तलाटी ने किया। दूसरी प्रतिमा का अभिषेक रमेशचंद्र चोखलिया परिवार के मोक्ष जैन ने किया।

आशीष तलाटी के सानिध्य व शीतल तलाटी के भक्ति मय गीतों के साथ नव देवताओं व भगवान आदिनाथ की पूजन की गई। इस दौरान शारदा देवी चोखलिया पत्नी रमेशचन्द्र चोखलिया परिवार ने मेरू पर्वत समान लड्‌डू बनाया, जिसे चढ़ाने का सौभाग्य संतोष पुत्र महिपाल तलाटी, अमन तलाटी, अनिल खोडणिया परिवार को मिला।

जयंतीलाल खोडणिया व जितेंद्र खो​डणिया ने बताया कि आचार्य संघ के स्वास्थ्य लाभ व विश्व कल्याण की भावना को लेकर बड़ोदिया में भगवान आदिनाथ का पहला अभिषेक व शांतिधारा मीठालाल तलाटी परिवार ने की। संयम जैन व मोहित तलाटी ने बताया कि बड़ोदिया के मूल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा का महा मस्तकाभिषेक वर्ष भर में चार बार विशेष अवसरों पर बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ होता है।