Aapka Rajasthan

Banswara पांच साल में हर दूसरे दिन नए एचआईवी संक्रमित, चिंताजनक विषय

 
Banswara पांच साल में हर दूसरे दिन नए एचआईवी संक्रमित, चिंताजनक विषय
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  एचआईवी संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा जिले में चिंताजनक हालात सामने आ रहे हैं। यहां एचआईवी संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। विभागीय आंकड़ों की मानें तो बांसवाड़ा में बीते पांच वर्ष में 842 एड्स के नए मामले सामने आए हैं। वर्ष 2019 से लेकर सितंबर 23 तक जांच में हर दूसरे-तीसरे दिन एड्स के नए मरीज सामने आए हैं। इनमें युवाओं की संख्या अधिक है। अच्छी खासी संख्या है।

30-40 वर्ष आयु के युवा गिरफ्त में

बीते वर्षों के आंकड़ों के अनुसार कुल मरीजों में 590 मरीज ऐसे हैं जो 40 वर्ष आयु से अधिक है। जबकि 30 वर्ष आयु से अधिक मरीजों की संख्या 1333 है। सूत्र बताते हैं कि कोविड के आसपास के वर्षों से संक्रमितों की संख्या का तेजी से ग्राफ बढ़ा है। उसके पहले के वर्षों में ये हालात नहीं थे।

90 फीसदी मरीज पलायन वाले

महात्मा गांधी चिकित्सालय पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ बताते हैं कि एचआईवी संक्रमण बढ़ने का प्रमुख कारण पलायन भी है। 90 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवेल हिस्ट्री के अनुसार वे कामकाज के सिलसिले में बाहर रहे हैं। यहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरात, महाराष्ट्र या अन्यत्र जाकर कार्य करते हैं, जहां संक्रमण का शिकार बन जाते हैं। डॉ राठौड़ के अनुसार एड्स गंभीर बीमारी है। लक्षण दिखने पर चिकित्सकों से संपर्क लेना चाहिए। इसमें मरीजों का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाती है। संक्रमण के शुरूआती दौर में उपचार शुरू होने से बीमारी नियंत्रित रहती है। उपचार में कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

वर्षवार बढ़े नए मरीज

2019 257

2020 114

2021 138

2022 171

2023 162 (सितंबर तक)