Aapka Rajasthan

Banswara राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड जिला डेयरी को 32 करोड़ से अपग्रेड करेगा, मिली स्वीकृति

 
Banswara राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड जिला डेयरी को 32 करोड़ से अपग्रेड करेगा, मिली स्वीकृति 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा 17 मार्च 1986 में स्थापित बांसवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की डेयरी का 32 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद द्वारा नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के प्रशासन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने 32 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। बांसवाड़ा डेयरी के पूरी तरह से नवीनीकरण के लिए 31 करोड़, डूंगरपुर चीलिंग और कलेक्शन सेंटर के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी है। वहीं इसके लिए टीएडी के कमिश्नर द्वारा बांसवाड़ा डेयरी प्रोजेक्ट के लिए पहले ही स्वीकृति जारी कर दी है।

पिछले कई वर्षों से बांसवाड़ा सरस डेयरी प्लांट बंद है, लेकिन प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध एकत्रित कर उसे उदयपुर भेजकर प्रोसेस करवाया जाता है। ^हम शीघ्र ही बांसवाड़ा सरस डेयरी के नए प्लांट के निर्माण के लिए शिलान्यास करवाने वाले हैं। वहीं अभी 9 करोड़ की राशि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद को जमा करवा दी गई है। जिससे अब डेयरी का नया स्वरूप नजर आएगा और यहां गुजरात की अमूल और पंचमहल डेयरी से भी बेहतर दूध और उत्पाद लोगों को उपलब्ध होंगे। -वजेंग भाई पाटीदार, चेयरमेन बांसवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि

खांदू कॉलोनी की एमजी स्कूल में कॉमर्स की स्वीकृति

बांसवाड़ा| महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू कॉलोनी में पूर्व में संचालित वाणिज्य संकाय को यथावत संचालन की स्वीकृति शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। वर्तमान सत्र में कक्षा 11वीं प्रवेश प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। प्राचार्य माया सेमसन ने बताया कि स्कूल में वाणिज्य संकाय पूर्व में हिन्दी माध्यम में संचालित था, जिसे अंग्रेजी माध्यम में यथावत संचालन की स्वीकृति के लिए विद्यालय एवं अभिभावकों द्वारा निवेदन किया। इस पर स्वीकृति मिल गई है। कक्षा 11 कॉमर्स संकाय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए आवेदन 16 अगस्त तक कर सकते हैं, जिसमें स्वीकृत सीटों की संख्या के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में कॉमर्स संकाय के व्याख्याता के सभी पद स्वीकृत है एवं व्याख्याता कार्यरत भी है।