Aapka Rajasthan

Banswara मुनि के हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, कड़ी सजा की मांग

 
Banswara मुनि के हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, कड़ी सजा की मांग

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  कर्नाटक में जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में सकल दिगंबर जैन समाज, श्वेतांबर एवं अग्रवाल समाज, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) एवं अन्य सभी सामाजिक समूहों ने उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान नरेन्द्र दोसी, अनिल दोसी, सुभाष जैन, बदामीलाल जैन, देवेन्द्र जैन, मुकेश जैन, रमेश जैन, कपिल जैन सपरिवार उपस्थित थे।

बांसवाड़ा. कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर छोटी सरवन इलाके में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें जैन समाज, मुस्लिम समाज और सर्व समाज ने बाजार बंद कर विरोध जताया। छोटी सरवन के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की. परतापुर कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में लोगों में गुस्से का माहौल है। मुनि के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को दाऊदी बोहरा समाज परतापुर ने प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि जैनाचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण व हत्या निंदनीय है. हत्यारों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि अपराध करना दूसरों के लिए सबक बन जाए। सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर आरोपियों को सख्त सजा देनी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में शेख मुर्तजा भूरा, शेख फखरुद्दीन रुस्तम, रज्जब अली, राजू मुख्तार, फखरुद्दीन लोखंडवाला, बुरहान वागनारा, हुसैन शेरगढ़, दाउद नाहरपुरा, ताहा माराशाह, सैफुद्दीन लोखंडवाला, हातिम अली राजपूत, बुरहान अंबावाला आदि प्रतिनिधि मौजूद थे। रोहनवाड़ी | कर्नाटक में संत की हत्या के विरोध में जैन सहित सर्व समाज ने गांगड़तलाई बाजार बंद रखकर रैली निकाली। साथ ही तहसील में ज्ञापन भी दिया। इस दौरान धनपाल, हुरजी भाई, मुकेश, आशीष, प्रमोद, संजय, मुकुंद, कन्हैयालाल, नरेंद्र राजेश, सुनील, पवन, नीलेश, अंकुश, विनीत, विजेंद्र, जिगर मौजूद रहे। कलिंजरा. जैन संत की हत्या के विरोध में कलिंजरा में सर्व समाज ने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखकर आक्रोश जताया। सर्व समाज ने रैली निकाली और अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. तहसीलदार को ज्ञापन देते छोटी सरवन के लोग। सज्जनगढ़. जैन संत की हत्या के विरोध में ज्ञापन देते लोग।