Aapka Rajasthan

Banswara मानसून रिटर्न, जिले में 6 इंच बारिश, माही बांध का जलस्तर 278.90 मीटर

 
Banswara मानसून रिटर्न, जिले में 6 इंच बारिश, माही बांध का जलस्तर 278.90 मीटर
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  जिला मुख्यालय पर शनिवार रात से लेकर रविवार तड़के तक जमकर बारिश हुई। झमाझम बारिश से फसलों को नया जीवन मिला है। हालांकि कुछ जगह फसलें आड़ी भी हो गई। माही बांध के जलस्तर में भी करीब आधा मीटर आवक हुई है। रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, किंतु बरसात नहीं हुई।बांसवाड़ा में शनिवार रात साढ़े दस बजे से आरंभ हुआ बारिश का दौरा तड़के तक बना रहा। मध्यरात्रि में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से शहर के निचले हिस्सों में घरों में पानी भर गया। कॉमर्शियल कॉलोनी, प्रगति नगर, वृंदावन कॉलोनी, अगरपुरा क्षेत्र में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश थमने के बाद लोगों को राहत मिली। रविवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में सबसे अधिक 152 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अतिरिक्त केसरपुरा में 146, सल्लोपाट में 63, शेरगढ़ में 58, घाटोल में 51, जगपुरा में 42, बागीदौरा में 40, भूंगड़ा में 37, कुशलगढ़ में 36, लोहारिया में 35, सज्जनगढ़ में 34, गढ़ी में 30, दानपुर में 23 तथा अरथूना में सात मिमी बारिश रिकार्ड की गई। माही बांध में करीब आधा मीटर पानी आया है और बांध का जलस्तर बढ़कर 278.90 मीटर हो गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।

शहर के समीप सरवरपुरा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफने तो क्षेत्र की सड़क ही बह गई। रविवार सुबह ग्रामीण सड़क की जगह कंकरीट देखकर हतप्रभ रह गए। दिन में जैसे-तैसे कर दुपहिया वाहनों की आवाजाही के लायक रास्ता बनाया। करजी. बागीदोर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत करजी में तेज बारिश व हवा से मक्का की फसल आड़ी पड़ गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। नवयुवक मंडल अध्यक्ष पवन पाटीदार व अन्य ने ग्राम कृषि अधिकारी व सहायक कृषि अधिकारी को किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए मौका मुआयना कराया। इस दौरान दीपक पारगी, शंभूलाल कटारा, गेफरलाल सेवक, रणछोड़ पाटीदार, लालू डाबी, रमेश मावी, गोविंद पाटीदार, भेमजी पाटीदार, दिलीप पाटीदार, लक्ष्मण चौहान, हुकी बाई, कमली बाई आदि मौजूद रहे। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष खेमजी पाटीदार ने फसल को नुकसान पहुंचने पर उचित मुआवजा व फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है।