Banswara नाबालिग से ATM, सिम व खाता किराए पर लेकर ऑनलाइन ठगी

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, ऑनलाइन ठगी का एक और पैंतरा बेनकाब हुआ है। ठगों ने नाबालिग को रुपए का लालच देकर उसका एटीएम, सिम और खाता किराए पर लिया और उसके जरिए ठगी को अंजाम दिया। नाबालिग से पूछताछ के बाद साइबर पुलिस ने यह खुलासा करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि, इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरतार कर चुकी है। आरोपी नाबालिग ने स्वयं के एटीएम, बैंक खाता के साथ ही सिम ठगों को किराए पर दिए। उसकी बहन के नाम से सिम लेकर भी किराए पर दी गई। जांच शहर कोतवाल को सौंपी है। शहर साइबर थाना पुलिस ने बताया कि लोहारिया थाने के एएसआई नाथूलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि एएसआई साइबर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की जांच के दौरान पता चला कि तेलंगाना निवासी किशोर के साथ 32 हजार रुपए की एक एप के जरिए ऑन लाइन ठगी हुई, जिस नंबर से ठगी की गई तो वह पालोदा क्षेत्र की एक युवती के नाम पर पंजीकृत है। मोबाइल में कई सिम का उपयोग किया गया। इस पर पड़ताल की तो सामने आया कि लोहारिया निवासी नरेश पुत्र धूला उसके साथियों के साथ साइबर ठगी के मामले में लिप्त है। चिराग निवासी बनकोड़ा, पीयूष पाटीदार, राहुल पाटीदार व अन्य शामिल थे, जिनके खिलाफ पहले ही मामला दर्ज है। वही अब इसमें एक नाबालिग का नाम भी सामने आया है।
अन्य लोग भी देरहे किराये पर
पुलिस को नाबालिग ने बताया कि क्षेत्र में और भी कई ऐसे लोग हैं जो कि खाता, एटीएम, सिम आदि किराए पर देते हैं। इसमें डूंगरपुर तक के आरोपी शामिल हैं।पुलिस ने पिता की मौजूदगी में नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि बहन के नाम से सिम निकलवा कर उसने नरेश को दी थी। नरेश ने 15 दिन बाद सिम वापस कर दी। इसके अलावा एक सिम स्वयं के नाम से भी निकलवा कर दी। इसके बदले में उसे एक एक हजार रुपए दिए गए। तीसरी एक सिम ऐसी भी दी है, जिसका नंबर याद ही नहीं है, वह भी बहन के नाम पर है। चिराग ने 17500-17500 रुपए नाबालिग के खाते में कही से मंगवाए। इसके बदले में 2-2 हजार रुपए नाबालिग को दिए। एक बार पीयूष ने 18 हजार रुपए मंगवाए और 2 हजार रुपए दिए। पिण्डावल निवासी राहुल ने भी उसका एटीएम किराए पर लिया था। जो कि 15 दिन के लिए लेकर गया था। इसके बदले 4 हजार रुपए दिए।