Aapka Rajasthan

Banswara मां बाड़ी शिक्षा सहयोग संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, जताया आक्रोश

 
Banswara मां बाड़ी शिक्षा सहयोग संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू,  जताया आक्रोश

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा में मां बाड़ी शिक्षा सहयोग संघ ने लोधा स्थित स्वच्छ परियोजना कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शिक्षा सहयोगी संघ की राज्यस्तरीय बैठक में निर्णय के बाद धरना शुरू किया गया है. संघ पदाधिकारी मोहन मालवीय ने कहा कि शिक्षा सहयोगियों को संविदा नियम 2022 में शामिल कर आदिवासी विभाग में कैडर बनाकर संविदाकर्मी दिए जाएं। अपनी मांगें मनवाने के लिए धरना में बड़ी संख्या में शिक्षा सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए. इस दौरान कुछ प्रतिनिधियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

शिक्षिका इंदिरा पाटीदार ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा सहयोगी संघ के जिला अध्यक्ष चंपालाल पारगी, राजस्थान मावली शिक्षा सहयोगी संघ के संरक्षक मोहन मालवीय, प्रदेश प्रवक्ता सुनील रावत, सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, वरिष्ठ शिक्षा सहयोगी प्रेमचंद, अभि नरेश खाट, राजमल चरपोटा, प्रकाश ताबियार, दिनेश, राकेश, संगीता पाटीदार, इंदिरा गरासिया आदि शिक्षक एवं समस्त शिक्षा सहयोगी उपस्थित थे। जिला स्तरीय बैठक का संचालन रामलाल ने किया.

संस्था प्रमुखों द्वारा ब्लॉक स्तरीय सत्रांत भाषण

ब्लॉक दोवड़ा के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों का ब्लॉक स्तरीय सत्रांत व्याख्यानमाला श्री भाणजी भाई पटेल राउमावि फलोज में आयोजित हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार, आदिवासी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरमाल परमार, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राकेश रोत, महासचिव मनोज पाटीदार, पीटीए अध्यक्ष शिवलाल कलाल, मीनाक्षी परमार आदि का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम। संस्था प्रधान शिव लाल ननोमा ने अतिथियों का माला पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत एसीबीईओ प्रेमचंद मीना ने किया। कार्यक्रम का संचालन ललित दीक्षित ने किया तथा आभार चेतन लाल जैन ने व्यक्त किया। इस मौके पर बहादुर सिंह परमार, दीपिका जोशी, दिनेश जैन, कांतिलाल कटारा आदि मौजूद थे।

.