Banswara की नागौर से करारी हार, मुकाबले से हुए बाहर
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा क्रिकेट टीम को नागौर के हाथों 126 रनों से करारी हार का समाना करना पड़ा। इसके बाद बांसवाड़ा क्रिकेट टीम अब स्पर्धा से बाहर हो चुकी है। चौथे मैच में टॉस जीत बांसवाड़ा ने नागौर को पहले बैटिंग का न्योता दिया। नागौर ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 268 रन बनाए। जवाब में बांसवाड़ा की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 38 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई।
इससे पूर्व नागौर की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। नागौर के लिए सर्वाधिक 82 रन मनीष टाक ने बनाए। वहीं, ओपनिंग जोड़ीदार गौरव चंद्र ने भी 47 रन बनाए। इसके अतिरिक्त दिव्य प्रताप ने 53 और पुखराज कुमार ने 41 रन बनाकर नागौर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 268 रन का पीछा करने उतरी बांसवाड़ा टीम के ओपनर बल्लेबाज मीत भावसार पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरा विकेट टीम के महज सात रन के स्कोर पर मिलिंद पाटीदार के रूप में गिरा। टीम के तीन बल्लेबाजों को छोड़कर शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। चार विकेट शून्य पर आउट हुए। हेमंत जोशी ने बनाए सर्वाधिक रन हेमंत जोशी का बल्ला एक बार फिर चला उन्होंने 49 रन की महत्तवपूर्ण पारी खेली। अर्जुन कुमार ने भी उनका बखूबी साथ दिया। अर्जुन ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद टेलएंडर संदीप पटेल ही सबसे अधिक 11 रन बना सके।
विद्यालय में चोरी
बांसवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेशपुरा में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। संस्थाप्रधान ने अंबापुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार राउमावि महेशपुरा के संस्थाप्रधान ने रिपोर्ट दी कि गत सात अगस्त को कुक कम हेल्पर व स्टाफ सदस्य स्कूल पहुंचा। वहां एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात बदमाश एक कम्प्यूटर सेट, एक डीजे माइक सेट और दो टीशर्ट चुरा ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।