Aapka Rajasthan

Banswara बिना होलोग्राम वाली शराब बचने के के मामले में शराब मालिक गिरफ्तार

 
Banswara बिना होलोग्राम वाली शराब बचने के के मामले में शराब मालिक गिरफ्तार

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गत 6 अक्टूबर को पोलापाण गांव में पुलिस ने अवैध शराब के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही कर बिना होलोग्राम की 220 पेटी शराब ज़ब्त की थी। इस मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमें जिस फ़ेक्ट्री से शराब सप्लाई की जा रही थी उसके मालिक विपिन अग्रवाल को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच के आधार पर सुंदनी स्थित स्टार लाइट ब्रूकेम के प्रबन्धक मनोज अग्रवाल को गिरफ़्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि फ़ेक्ट्री का मालिक विपिन अग्रवाल है।

बिना होलोग्राम वाली शराब को जारी परमिट से ही बाहर निकालकर गौदाम में सप्लाई किया जाता था। वहीं से ही बांसवाड़ा सहित अन्य लाइसेंस वाली दुकानों में होलोग्राम के साथ बिना होलोग्राम की शराब को भरकर स्टॉक कर सप्लाई की जाती थी। पाटीदार ने बताया कि आबकारी अधिकारियों की उपस्थिति में इतने समय से यह अवैध काम हो रहा था। इसमें कितना राजस्व नुक़सान हुआ और किस किस की मिलीभगत थी इसकी जांच की जा रही है।

परिवार गुजरात गया, चोर घर में घुसे

बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के कूपड़ा गांव में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। पेरेंटाइज कॉलोनी में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित मयंक वैष्णव ने बताया कि वो एक दिन पहले ही पत्नी सहित गुजरात के लिमड़ी गांव में अपने ससुराल गया था। पीछे से चोर घर में घुस गए। अगले दिन सुबह पड़ोसियों ताले टूटे देखकर उन्हें बताया। चोरों ने अलमारियां और दराज के ताले तोड़कर अंदर एक गुल्लक से 5 हजार रुपए, कान के आधे तोले की बाली और कपड़े चुरा लिए हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले भी तीन मकानों का चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात की कोशिश की थी लेकिन जाग होने पर चोर भाग गए थे।