Aapka Rajasthan

Banswara खजूरी जीएसएस पर हंगामा, लोगों ने संविदाकर्मियों को जमकर पीटा

 
Banswara खजूरी जीएसएस पर हंगामा, लोगों ने संविदाकर्मियों को जमकर पीटा 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा दानपुर क्षेत्र में बिजली बंद होने से खफा कुछ युवकों ने खजूरी जीएसएस पर हंगामा कर दिया। आरोपियों ने कार्यरत ठेकाकर्मियों को बुरी तरह पीटा, वहीं छुड़ाने आए दो अन्य युवकों पर भी लात-घूंसे चलाए। वारदात में चार जने जख्मी होने पर अस्पताल ले जाए गए। इसे लेकर रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण को लेकर सिमलखेड़ा निवासी और हाल अजमेर डिस्कॉम के खजूरी जीएसएस पर बतौर ठेकाकर्मी कार्यरत जीवनलाल पुत्र मंदरु मईड़ा ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथी मूलिया निवासी रामलाल पुत्र रंगलाल जाति मईड़ा के साथ सोमवार रात को ड्यूटी पर था।

करीब दस बजे वे जीएसएस के कमरे में भोजन करने बैठे। इसी बीच, घोड़ीतेजपुर निवासी आकाश पुत्र रायचंद, सुनील पुत्र गौतम, विकास पुत्र गौतम और 8-9 अन्य लोग जीएसएस पर आए और गालीगलौज करते हुए कहा कि हमें 24 घंटे बिजली चाहिए। आरोपियों के रवैए से डरकर वे कमरे का दरवाजा बंद करने लगे, तो इन्होंने धकेलकर दरवाजा खोला और दोनों के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। जैसे-तैसे उसने मोबाइल से अपने बेटे बापूलाल को घटना की जानकारी दी, तो बापू और रमेश पहुंचे। । आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान एक पत्थर उठाकर मारने से उसके सिर में चोट आई। तभी उसका भाई शंभु और चंदू पुत्र हंसा व अन्य भी आ गए। उन्होंने जैसे-तैसे बीच-बचाव किया। आरोपियों की मारपीट से गंभीर चोटें आने पर उसे, दोनों बेटों और रामलाल निजी वाहन से छोटी सरवन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

उपखंड क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से किसान, व्यापारी एवं ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम कार्यालय आनंदपुरी में मंगलवार को हंगामा किया। व्यापारी अनिल कलाल, संदेश टेलर, चिराग कलाल, रौनक ने बताया कि विगत कई दिनों से बिजली कटौती एवं ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। सहायक अभियंता दिनेश मीणा ने समझाइश की और कनेक्शन में बढ़ोतरी के कारण ट्रांसफार में ज्यादा लोड के कारण परेशानी होना बताया। बिजली चौरड़ी जीएसएस से बंद होना बताया। पर, वहां सहायक अभियंता धीरीराज ने फोन नहीं उठाया। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और समस्या के स्थाई समाधान की मांग की। उल्लेखनीय है कि आनंदपुरी क्षेत्र एवं गांगड़तलाई क्षेत्र की बिजली सप्लाई चौरडी जीएएसएस से होती है। यहां 132 केवी का एक मात्र ट्रांसफार्मर लगा है। जबकि, आनंदपुरी क्षेत्र में 34 ग्राम पंचायत हैं, तो वहीं गांगड़तलाई में 30 ग्राम पंचायत में यहां से बिजली सप्लाई होती है।