Aapka Rajasthan

Banswara स्वाधीनता दिवस की तैयारी संबंधी हुई बैठक, समारोह कुशलबाग मैदान में होगा

 
Banswara स्वाधीनता दिवस की तैयारी संबंधी हुई बैठक, समारोह कुशलबाग मैदान में होगा 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह कुशलबाग मैदान में होगा। इसकी तैयारी संबंधी जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रधानों की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समारोह को आकर्षक एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से आयोजित करने का निर्णय किया। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक बनाया गया है। उपखण्ड अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद एवं अधिशासी अभिंयता लोक निर्माण विभाग आदि को जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में अन्य कार्यालयों एवं निजी संस्थाओं, भवनों पर ध्वज फहराने, मैदान, बैठक व्यवस्था, उद्घोषक आदि पर चर्चा कर निर्देश दिए गए।

मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 8.58 बजे होगा। 9 बजे ध्वजारोहण के बाद 9.02 बजे से परेड निरीक्षण होगा। अतिथि मार्च पास्ट की सलामी 9.10 बजे लेंगे। इसके बाद बैण्ड प्रदर्शन, राज्यपाल के संदेश वाचन, प्रशंसा पत्र वितरण, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य के बाद राष्ट्रगान से समापन होगा। दोनों राष्ट्रीय दिवस पर सामूहिक नृत्य की प्रतिवर्ष प्रस्तुति दी जाती है। इसमें गीत की प्रस्तुति देने वाले समूह में हर बार गायकों को दोहराया जा रहा है। बीते दो-तीन आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की एक कार्मिक की ओर से विभागीय झांकी के दौरान गीत की प्रस्तुति दी गई है। सुमधुर आवाज की धनी होने के बाद बाद भी उसे कतिपय कारणों से अवसर नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इस बार प्रशासन को चाहिए कि उक्त महिला कर्मचारी की प्रतिभा को अवसर मिले।

कॉलेज में विषय आवंटन 11 अगस्त को

बांसवाड़ा श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष, कला वर्ग में प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। ऑफलाइन प्रवेश समिति प्रभारी डॉ. अंजना रानी ने बताया कि प्रतीक्षा सूची से प्रवेशित छात्रों को ऐच्छिक विषयों का आवंटन 11 अगस्त को प्रात: 10 से 2 बजे तक कक्ष 9 में किया जाएगा। विषय आवंटन योग्यता और विषय विशेष की रिक्त सीटों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. सीमा भूपेन्द्र ने बताया कि प्रथम वरीयता सूची के प्रवेशित छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के समय ही विषय आवंटित कर दिए हैं। 12 अगस्त से अध्यापन कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। छात्र आवंटित विषयानुसार कक्षाओं में उपस्थिति दें।