Banswara राष्ट्रीय पोषण माह पर गोद भराई समारोह आयोजित किया
Oct 2, 2024, 17:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, महिला बाल विकास विभाग और आईपी ग्लोबल सृष्टि सेवा समिति की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह दिवस समारोह ग्राम पंचायत भूंगड़ा में मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच मनोहर लाल डोडियार, महिला बाल विकास विभाग से ममता मछार, सृष्टि सेवा संस्थान से पोषण चैंपियन अमरजी, बूज और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,
हेमलता कलाल, नबर्दा, सीता, तुलसी सुकणा ओर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मिलकर अमिषा भोई का गोद भराई कार्यक्रम भी किया। जिसमें पोषण चैंपियन अमरजी बूज की ओर से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और इंदिरा मातृत्व वंदना योजनाओं के बारे में बताया।