Aapka Rajasthan

Banswara 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसम्बर से, समय सारणी घोषित

 
Banswara 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसम्बर से, समय सारणी घोषित
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  जिले में समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 बजे से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. कक्षा 10वीं की सभी परीक्षाएं पहली पारी में और कक्षा 9वीं के सभी पेपर दूसरी पारी में आयोजित की जाएंगी।

वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं दोनों पालियों में विषयवार आयोजित की जाएंगी. 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों का प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित होता है। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए 70 फीसदी पाठ्यक्रम से प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होंगी. कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी. अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद 25 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। स्कूल 6 जनवरी को खुलेंगे। सीडीईओ शंभू लाल नायक का कहना है कि 13 दिवसीय अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।

19 हजार स्टूडेंट्स का परखेंगे शैक्षिक स्तर

समन्वयक भट्ट ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के 663 राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 3, 6 व 9 के लिए कुल 60 अंकों का प्रश्न पत्र ओएमआर आधारित उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही संस्था प्रधान , भाषा एवं गणित अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों के लिए प्रश्नोत्तरी भी कराई जाएगी। सर्वे में 729 फील्ड इन्वेस्टिगेटर जो की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत डीएलएड अथवा बीएड संभागीय होंगे। परतापुर एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में 7 दिसम्बर को जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर के स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे होगा। जिले के 663 विद्यालयों में आयोजित होने वाले इस सर्वे (परीक्षा) में करीब 19 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।