Aapka Rajasthan

Banswara गुड टच बेड टच प्रशिक्षण में 1414 प्रभारी शामिल, बच्चों को दी जानकारी

 
Banswara गुड टच बेड टच प्रशिक्षण में 1414 प्रभारी शामिल, बच्चों को दी जानकारी 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक बांसवाड़ा के 302 प्रभारी शिक्षकों का भारतीय विद्या मंदिर बीएड कॉलेज में गुड टच बैड टच पर प्रशिक्षण हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हितेशचंद्र स्वर्णकार, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतिन त्रिवेदी, शांतिलाल सेठ, धर्मिष्ठा पंड्या, नवनीत भट्ट, अंजू डोडियार आदि ने विचार व्यक्त किए। राउमावि कूपड़ा में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप त्रिवेदी, प्रधानाचार्य विजय कृष्ण वैष्णव, आरपी हेमंत भट्ट, एसआरजी अनिल मेनारिया, भावना परमार आदि ने 180 संभागियों को प्रशिक्षण दिया। ब्लॉक सज्जनगढ़ के तत्वावधान में रोहनिया रामसिंह के सामुदायिक भवन में हुए प्रशिक्षण में 265 के प्रभारी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षित प्रभारी शिक्षक 26 अगस्त को अपने विद्यालय में 8वीं तक के विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देंगे। आरपी प्रदीप सिंह राठौड़ और सुमन जायसवाल ने प्रशिक्षण दिया।

कुशलगढ़. समग्र शिक्षा विभाग द्वारा गुड टच बेड टच का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार में हुआ। शिविर में ब्लॉक के 348 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। केआरपी अहमद रजा पठान, दीपिका स्वर्णकार, मनीषा बारिया ने संभागियों को प्रशिक्षण दिया। सभी संभागियों को 26 अगस्त को अपने अपने विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देने को कहा। इस अवसर पर नव पदस्थापित सीबीईओ भीमजी सुरावत का स्वागत किया गया।

चिडियावासा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूपड़ा में 180 शिक्षक शिक्षिकाओं को सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान के तहत ’’गुड टच-बैड टच’’ का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप त्रिवेदी, प्रधानाचार्य विजय कृष्ण वैष्णव, संदर्भ व्यक्ति हेमंत भट्ट व अन्य अतिथि उपस्थित रहे। परतापुर. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान-गढी द्वारा राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों की सुरक्षित विद्यालय - सुरक्षित राजस्थान (गुड टच/बेड टच) संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला डाईट गढी में दो चरणों में हुई। इसमें विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को समझाने के लिए प्रत्येक शिक्षकों को विषयवार जानकारी दी गई। कार्यशाला का एसआरआईईआरटी संयुक्त निदेशक शिवजी गौड द्वारा निरीक्षण किया गया।

बागीदौरा. समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक परिक्षेत्र के विद्यार्थियों में गुड टच बेड टच पर समझ विकसित करने के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई। सीबीईओ गोपाल कृष्ण जोशी,एसीबीई नीरज दोसी,भूपेश पंड्या, आर पी मुकेश पाठक, राजनीबाला स्वर्णकार व अनय शामिल रहे।आनंदपुरी. पंचायत समिति सभागार में गुड टच,बेड टच कार्यशाला का आयोजन किया। कार्य शाला में ब्लॉक आनंदपुरी के समस्त 139 विद्यालयों के शिक्षक सम्मिलित  हुए। घाटोल. ब्लॉक घाटोल के तत्वावधान में गुड टच बेड टच के तहत तीन चरण में कार्यशाला हुई। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पारसमल उकावत ने व मुख्य आतिथ्य एपीसी धर्मेंद्र सिंह ने व विशिष्ट अतिथि जिनेन्द्र जैन व शशिकांत सेवक कल्पना खटकड रहे।