Banswara नुक्कड़ नाटक के माधयम से लोगों को मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूपडा में प्रधानाचार्य विजयकृष्ण वैष्णव के मार्गदर्शन में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में उपस्थित होकर दीप जलाएं एवं मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। परतापुर. यहां संदर्भ एवं बेणेश्वर लोक विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला का समापन चार खंभा गांधी सर्किल पर नुक्कड़ नाटक के मंचन के साथ हुआ। संस्था प्रधान दीप्ती उपाध्याय ने बताया कि अहमदाबाद से आए कलाकार प्रतिक भाटिया के निर्देशन में बच्चों ने गुड टच एवं बैड टच लेकर परिजनों को सचेत रहने एवं मातृ भाषा हिंदी का बढ़ावा देने आमजन को जागरूक किया। इस दौरान पी.एन. यादव, प्रियेश टेलर, मिहिर पाठक, हर्षिता पाठक, यामिनी त्रिवेदी, हार्दिक त्रिवेदी, प्रियेश दरड़े, हेमंत जोशी सहित कई अभिभावक एवं कस्बेवासी मौजूद रहे।
घाटोल और गढ़ी क्षेत्र में पुलिस का रुट मार्च
बांसवाड़ा. चुनाव करीब आने और दिवाली के त्योहार के मद्देनजर जिले के घाटोल और गढ़ी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस ने शुक्रवार को रुट मार्च कर भयमुक्त माहौल का संदेश दिया। घाटोल विधानसभा क्षेत्र में डीएसपी नानालाल सालवी के नेतृत्व में थानाधिकारी हिम्मत बुनकर और मोटागांव थानाधिकारी छबीलाल थानाधिकारी मोटागांव की टीम ने खमेरा कस्बे, नरवाली एवं मोटागांव क्षेत्र के गनोड़ा, मोटागांव आदि संवेदनशील क्षेत्रों में आरपीएसएफ. की प्लाटून के साथ रुट मार्च किया। उधर, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र डीएसपी सुदर्शन पालीवाल के नेतृत्व में गढ़ी सीआई देवीलाल, और टीम ने आरपीएसएफ के जवानों के साथ परतापुर, गढ़ी एवं बेड़वा में रुट मार्च किया।