Aapka Rajasthan

Banswara जीजीटीयू और दो विश्वविद्यालयों के बीच आपसी समझौता के बाद एक माह तक फैकल्टी एक्सचेंज

 
Banswara जीजीटीयू और दो विश्वविद्यालयों के बीच आपसी समझौता के बाद एक माह तक फैकल्टी एक्सचेंज
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू), श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय गोधरा और राजस्थान विद्यापीठ के बीच एक संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के अनुसार एक वर्ष में कम से कम एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। एक सप्ताह से एक माह तक फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शोधार्थियों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। जीजीटीयू के कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने कहा कि एक से अधिक संस्थानों द्वारा निर्धारित विषयों और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने के संयुक्त समझौते को एमओयू कहा जाता है। इसके माध्यम से एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं शोध कार्यों में आपसी सहयोग एवं समन्वय के माध्यम से विकास के नये एवं उभरते क्षितिज हासिल किये जाते हैं।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से उप कुलसचिव प्रो. लक्ष्मण लाल परमार, श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय गोधरा गुजरात के कुलसचिव एवं राजस्थान विद्यापीठ के कुलसचिव ने एमओयू पर संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किये। गवाह के तौर पर जीजीटीयू से प्रोफेसर अलका रस्तोगी, डॉ. नरेंद्र पानेरी, डॉ. सुरेंद्र सिंह गोहिल, श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी गोधरा से डॉ. भावेश कुमार जेठोवा और राजस्थान यूनिवर्सिटी से डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शामिल हुए।

‘समन्वय और सहयोग से ही विवि का विकास’

आपसी समन्वय और सहयोग ही वह शाश्वत जीवंत सूत्र हैं जिनसे आज उच्च शिक्षा के एक समान भौगोलिक परिवेश, संसाधनगत साम्य और आकांक्षाओं वाले विश्वविद्यालय अपना श्रेष्ठतम उद्देष्ट प्राप्त कर सकते हैं। यह विचार गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, श्री गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय गोधरा और जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के मध्य हुए करार के समय उभर कर सामने आए। आपसी समन्वय और सहयोग से ही समान परिवेश के विवि का समुन्नत विकास जीजीटीयू दक्षिणी राजस्थान के जनजाति बाहुल्य जिलों,श्री गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय गोधरा पूर्वी गुजरात के जनजाति बाहुल्य जिलों एवं राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर संभाग का विश्वविद्यालय है। तीनों विश्वविद्यालयों की भौगोलिक और सामाजिक अवस्थिति लगभग एकसी है अत: साझा प्रयास आपसी समन्वय से बड़े उद्देश्यों की पूर्ति करेगा।