Aapka Rajasthan

Banswara जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, 4 लोग गंभीर घायल

 
Banswara जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, 4 लोग गंभीर घायल 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा ज़िले के सजवानीया गांव ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें हमलावरों ने महिला सहित दो बच्चों को भी मार कर चोंट पहुंचाई।बाद में परिजन घायलों को लेकर एमजी अस्पताल पहुंचे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पुत्र देवीलाल, रिना पत्नी राधेश्याम, वसुंधरा पुत्री राधेश्याम और छोटू पुत्र राधेश्याम निवासी सजवानीया का उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद काफ़ी समय से चल रहा था। लेकिन आज पूरे प्लान के साथ आकर हमला किया। महिला ने बताया कि पहले पति के साथ मारपीट की फिर मेरे साथ और दोनों बच्चों के साथ भी मारपीट की। राधेश्याम को गंभीर चोट लगी है जिसे उपचार के लिए एमजी अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

किराणा दुकान का शटर तोड़कर नकदी-सामान चोरी

कुशलगढ़ रतलाम-कुशलगढ़ मार्ग से सटी भगतपुरा पंचायत क्षेत्र की एक किराणा दुकान का शटर तोडकऱ चोर नकदी और सामान निकाल ले गए। वारदात भगतपुरा वारदात गलापाड़ा गांव में कारोबारी हरचंद पुत्र बाबू पलासिया की दुकान पर हुई। रात को चोरों ने शटर तोडकऱ दुकान में प्रवेश किया और गल्ले से 5 हजार रुपए नगदी और किराणा सामान निकाल ले गए। पलासिया ने बताया कि दुकान में कुछ गिरने पर पीछे कमरे में सो रहे परिजन जाग गए और शोर मचाया तो चोर भाग छूटे। बाद में पुलिस को फोन कर बुलवाया परंतु चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।

वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हुई। इसमें दो चोर पहले दुकान के बाहर लगे कैमरों को तोड़ते और बल्ब को निकालकर पास के गोदाम की शटर तोड़ते दिखे। मामले को लेकर बाद में हरचंद ने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पलासिया ने बताया कि इससे पहले 2007 में भी चोरों ने दुकान चोरी की वारदात की थी। तब चोर पीछे से प्रवेश कर करीब 7 किलो चांदी के जेवरात ले गए। बाद में चोर पकड़ा भी गए ओर माल भी बरामद हो गया। हालांकि उसे उक्त माल अब तक वापस नहीं मिला है।