Banswara पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में मंत्री मालवीय के भाई पर केस दर्ज
थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि इसे लेकर रिपोर्ट पर भवानपुरा सरपंच हवजी पुत्र पूंजाजी के खिलाफ मारपीट कर जबरन वसूली के प्रयास का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि सरपंच हवजी जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया के भाई हैं। हालांकि मामले में सरपंच ने आरोपों को गलत करार दिया है, वहीं मंत्री मालवीया से संवाद के प्रयास किए गए, लेकिन उनके फोन नंबर देरशाम तक नो रिसीव रहे। जाट ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी को एनिकट निर्माण का कार्यादेश अधिशासी अभियंता कार्यालय, पीपलखूंट हाई लेवल केनाल परियोजना खंड प्रथम बांसवाड़ा से 8 दिसंबर, 2022 को मिला। फिर 14 दिसंबर 2022 से एनिकट का कार्य चल रहा है।
गत 8 जुलाई, 2023 को प्लांट से सीमेंट-गिट्टी मिक्स माल की दो गाडिय़ां साइट पर आईं, तो भवानपुरा सरपंच हवजी ने उन्हें खाली नहीं होने दिया और सरिया लेकर उन्हें मारने दौड़े। वे गाडिय़ां लेकर भैरवजी मंदिर पर गए तो बाइक पर आकर सरपंच ने दोबारा धमकाया। जब ठेकेदार सुंदरपाल ढूकिया को फोन कर परेशानी बताई कि गाडिय़ां खाली नहीं हुईं तो माल गाडिय़ों में ही जम जाएगा। तब उन्होंने विभाग से बात की। उसके बाद साइट की तरफ बढ़े, तो सरपंच ने आकर फिर रोका। वजह पूछने पर उखड़े सरपंच हवजी ने लठ उठाकर दे मारा। सहकर्मी सरजीतसिंह आगे आया, तो उसे भी पीटा। उनके जाने के बाद जैसे-तैसे वे साइट पर जाकर गाडिय़ां खाली कर पाए। जाट ने बताया कि इससे पूर्व भी सरपंच ने कैम्प आकर पैसों की मांग कर मारने की धमकी दी।
